ETV Bharat / state

मदद के लिए बढ़े हाथ: अध्यापक संयुक्त मोर्चा ने दी राहत सामग्री - mp news

नरसिंहपुर के कोविड सेंटरों मे गर्म ठंडे पानी के डिस्पेन्सर की एक मशीन, पानी डालने के लिए दो बैरल जिले के 8 सेंटरों को दिए जा रहे हैं.

tendukheda
स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 12:35 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के सभी शिक्षकों से एकत्रित राशि से जिले भर के कोविड सेंटरों मे गर्म ठंडे पानी के डिस्पेन्सर की एक मशीन, पानी डालने के लिए दो बैरल जिले के 8 सेंटरों को दिए जा रहे हैं. ये काम अध्यापक संयुक्त मोर्चा नरसिंहपुर के आशीष कटारे और राकेश दुबे के मार्गदर्शन में हो रहा है. जिसमें से तेंदूखेड़ा के स्वास्थ्य केंद्र में यह सामग्री प्रदान की गई आगे और भी सामग्री दी जाएगी.

प्रशासन ने बजाया सायरन, कोरोना से बचाव के लिए बांटे मास्क

  • मुहिम में मिल रहा सहयोग

इस मुहिम में जिले के समस्त शिक्षक साथियों का सहयोग मिल रहा है. सामग्री स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा के डॉक्टर एसपी अहिरवार शफीक कुरैशी को दी गई. इस अवसर पर शिक्षक श्री कमलेश त्रिपाठी, जन शिक्षक त्रिलोक जैन, जन शिक्षक जगन्नाथ सिलावट और तेंदूखेड़ा की समाज सेवी संस्था योगदान सेवा समिति से अविनाश जैन, गोकल मेहरा, अमित जैन , रवि कुमार पटेल मौजूद रहे.

नरसिंहपुर। जिले के सभी शिक्षकों से एकत्रित राशि से जिले भर के कोविड सेंटरों मे गर्म ठंडे पानी के डिस्पेन्सर की एक मशीन, पानी डालने के लिए दो बैरल जिले के 8 सेंटरों को दिए जा रहे हैं. ये काम अध्यापक संयुक्त मोर्चा नरसिंहपुर के आशीष कटारे और राकेश दुबे के मार्गदर्शन में हो रहा है. जिसमें से तेंदूखेड़ा के स्वास्थ्य केंद्र में यह सामग्री प्रदान की गई आगे और भी सामग्री दी जाएगी.

प्रशासन ने बजाया सायरन, कोरोना से बचाव के लिए बांटे मास्क

  • मुहिम में मिल रहा सहयोग

इस मुहिम में जिले के समस्त शिक्षक साथियों का सहयोग मिल रहा है. सामग्री स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा के डॉक्टर एसपी अहिरवार शफीक कुरैशी को दी गई. इस अवसर पर शिक्षक श्री कमलेश त्रिपाठी, जन शिक्षक त्रिलोक जैन, जन शिक्षक जगन्नाथ सिलावट और तेंदूखेड़ा की समाज सेवी संस्था योगदान सेवा समिति से अविनाश जैन, गोकल मेहरा, अमित जैन , रवि कुमार पटेल मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.