नरसिंहपुर। शहर में नवरात्र पर्व की अष्टमी के मौके पर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ज्योतिश्वर मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने देवी राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी की विशेष अर्चना पूजा की. पूजा के दौरान 1 लाख दीपों का घट रखा गया, जिसमें 9 दिनों तक दीप प्रज्वलित किया जाता है.
पूजा के दौरान मीडिया और भक्तों को दर्शन की अनुमति भी दी गई. यह पहला मौका है जब शंकराचार्य द्वारा पूजन-अर्चन के समय मीडिया एवं आम भक्तों को दर्शन की अनुमति दी गई है. पूजा करने के बाद शंकराचार्य ने हिंदू धर्म संदेश दिया. उन्होंने कहा कि नवरात्र पूजन के समय मनुष्य को योनि कॉमन वांछित फल की प्राप्ति होती है.