नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा में छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन के तहत जीवन रक्षा प्रशिक्षण का एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन उत्कृष्ट स्कूल चांवरपाठा में किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं को आपदा के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों, बचाव के तौर-तरीकों को बताया गया और साथ ही होमगार्ड रेस्क्यू टीम ने लाइव मॉक ड्रिल के जरिए छात्र-छात्राओं को खुद की सुरक्षा के लिए प्रेरित भी किया.
इस कार्यक्रम में जिला कमांडेंट होमगार्ड शैलेंद्र सहगल ने छात्र-छात्राओं से कहा की पढ़ाई के साथ ही वो अपने आसपास के प्राकृतिक वातावरण को समझाने का प्रयास करें और प्रकृति को संरक्षित करें ताकि हम प्राकृतिक आपदाओं से बच सकें.
इस दौरान निर्भया स्क्वायड से साधना विनोदिया ने छात्राओं को उनके अधिकार बताए और उन्हें उनसे उनकी समस्याओं को जाना. स्वच्छता बिग्रेड के शिवम मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को तनाव मुक्त अध्ययन के लिए प्रेरित किया और कहा की तनाव मुक्त होकर अध्ययन करना ही सफलता की मूल कुंजी हैं. परीक्षा के समय तनाव में आकर कोई गलत कदम न उठाएं और अपनी समस्याओं को परिवार के साथ बांटे.
इस दौरान प्राचार्य कमलेश अग्रवाल ने भी छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. वही इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रहीं.