नरसिंहपुर। नर्मदा परिक्रमा के दौरान श्री 1008 दादा धूनीवाले बाबा शिवानंद महाराज नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा में आए. महाराज के आगमन पर लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया और आशीर्वाद लिया. जिसके बाद महाराज ने तेंदूखेड़ा के पास ग्राम पंचायत खमरिया में स्थित शूल पांडेश्वर महादेव मंदिर में पूजा की. बता दें कि यह बाबा निरंतर नर्मदा परिक्रमा करते रहते हैं. महात्मा गौरीशंकर निरंतर भंडारे भी करते रहते हैं. साथ उन्होंने अपना जीवन नर्मदा के लिये समर्पित किया है. नरसिंहपुर में महाराज के आगमन पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.
नर्मदा को स्वच्छ बनाने का संदेश, 3600 किलोमीटर की दंडवत परिक्रमा कर रहे ये मुनि