नरसिंहपुर। कोरोना संकट से निपटने के लिए चल रहे लॉक डाउन के दौरान अपनी ड्यूटी निभाने के लिए करेली एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने 12 अप्रैल को होने वाली अपनी शादी स्थगित कर दी है. उन्होंने शादी के लिए ली जाने वाली छुट्टियां भी कलेक्टर दीपक सक्सेना को आवेदन देकर निरस्त करा लीं हैं. संघमित्रा बौद्ध ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले के लिए 10 हजार रुपये और मध्यप्रदेश प्रशासनिक सेवा संघ को भी 10 हजार रुपये इस तरह कुल 20 हजार रुपये का डोनेशन भी दिया है.
बता दें संघमित्रा बौद्ध की सगाई 8 फरवरी को अभिषेक चौरसिया से हुई थी. जो खुद भी एसडीएम हैं और भिंड में पदस्थ हैं. शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थी. इतना ही नहीं रिश्तेदारों में कार्ड भी पहुंच गए थे. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के जोड़े ने संकट की इस घड़ी में शादी स्थगित कर देश सेवा करने का फैसला किया.