नरसिंहपुर। जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले एक सप्ताह जिले में 80 से अधिक पॉजिटिव पाए गए हैं. लगातार बढ़ते केस के बीच 10 दिन के लॉकडाउन की खबर को लेकर जिले में शुक्रवार को कई प्रकार की अफवाह जोरों पर रहीं. जहां प्रशासन ने शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है, पर सोशल मीडिया और व्यक्तिगत रूप से यह बात तेजी से फैलती गई की जिले में 10 दिन का लॉकडाउन लग सकता है.
अफवाह पर शुक्रवार को शाम 5 बजे से पूरे शहर सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग बाजार में खरीददारी करने आ गये. इसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं. लोग बाजार में दुकानों में एक-दूसरे से चिपके सटकर खड़े नजर आए. जिसमें अनेक लोग मास्क भी नही पहने हुए थे. इस लॉकडाउन की कथित खबर की चर्चा के कारण सर्वाधिक भीड़-भाड़ किराना और सब्जी की दुकानों पर देखी गई, अनेक लोगों ने बताया कि 10-15 दिन का लॉकडाउन लग सकता है.
फलस्वरूप जिले के कस्बाई क्षेत्रों और नगरीय क्षेत्रों के बाजारों में भारी भीड़-भाड़ शाम के समय नजर आई, इसको लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्पष्ट किया की शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा लेकिन अभी तक 10 या 15 दिन के लॉकडाउन की कोई योजना नही है.
कलेक्टर वेदप्रकाश ने बताया कि अभी जिले में सिर्फ शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा, भविष्य में इसके अलावा अन्य दिनों में लॉकडाउन को लेकर अभी तक कोई योजना नही है. कलेक्टर ने सभी से कोरोना से बचने की अपील की है.