नरसिंहपुर| कोविड 19 के चलते इस समय सभी स्कूल बंद चल रहे हैं. चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट, लेकिन इस समय नरसिंहपुर के सभी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के चलते अभिभावकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कुछ प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को ऑनलाइन मोबाइल पर पढ़ाई की जा रही है. जिससे पालकों को अब अपने अपने बच्चों को एंड्राइड मोबाइल भी दिलाना पड़ रहा है, यह खर्चा तो बच्चों को उठाना ही पड़ेगा ऊपर से कुछ प्राइवेट स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई और परीक्षा के नाम से अभिभावकों से मनमानी फीस वसूल रहे हैं.
जिसके कारण नरसिंहपुर जिले के अधिकांश प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक बेहद परेशान हैं. अभिभावकों की परेशानी को देखते हुए कांग्रेस के सेवादल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम राजेश शाह को ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्रवाई की मांग की.
कोविड-19 के चलते वैसे ही लोगों के रोजगार नहीं चल रहे ऊपर से स्कूलों द्वारा जबरन फीस वसूली की जा रही है. वहीं दूसरी ओर इस ज्ञापन की शिकायत को देखते हुए एसडीएम ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं.