नरसिंहपुर। अपने परिवार और अपनों की बीच होली मनाने के लिए केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर के अपने गृह नगर गोटेगांव पहुंचे. जहां पर उन्होंने सादगी पूर्ण परंपरागत रूप से होली मनाते हुए लोगों को होली की शुभकामनाएं दी.
दुखी परिवारों के घरों पहुंचे केंद्रीय मंत्री
गोटेगांव के जिन परिवारों का पहला दुख ( अनरव ) का त्योहार पड़ा, उनके परिवारों के यहां होली की फाग लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और उनके छोटे भाई नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल उन घरों में पहुंचे. उन्हें होली की फाग तिलक बंधन करके बधाई दी. इसके पहले केंद्रीय मंत्री ने होलिका दहन वाले स्थान पर जाकर पूजा-अर्चना करते हुए होलिका की परिक्रमा की.
होली के अनोखे रंग, PPE किट में मेडिकल छात्रों ने खेली होली
मीडिया से बात करते हुए प्रहलाद पटेल ने कहा गोटेगांव में बहुत पुरानी परंपरा है वह परंपरा आपने देखी होगी कि मोहल्ले में जहां अनरव होता है, वहां सारे मोहल्ले के लोग मिलकर फाग लेकर जाते हैं. इस तरह वह सारे नियमों का भी पालन कर लेते हैं. मुझे लगता है कि गोटेगांव की होली विशिष्ट होली हमेशा से रही है, जिसकी अपनी एक अलग पहचान है. हालांकि इस बार लोग संयम का परिचय दे रहे हैं. इसके लिए उनका भी आभार है. छोटे भाई जालम सिंह पटेल ने कहा कि होली का त्योहार ही विभिन्न रंगों से मिलकर बना होता है. हमारे यहां जिन परिवारों में गमी हो जाती है, उनके घरों में जाकर उन्हें फाग देकर खुश करना, यही हमारी परंपरा है हम सभी को होली की शुभकामनाएं देते हैं.