नरसिंहपुर। बीते 9 मई को हुई मारपीट की घटना के 7 दिन बाद विधायक जालम सिंह पटेल के दखल के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. मामले में दलित युवक संजय पासवान की शिकायत पर कांग्रेस नेता नरेंद्र राजपूत के भतीजे अमन और मोहित राजपूत समेत उनके नौकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी पक्ष नरेंद्र राजपूत का कहना है कि संजय पासवास उनके यहां 15 साल से काम कर रहा है. मामूली सा विवाद था, जिसे राजनीतिक रूप से तूल देने की कोशिश की जा रही है.
जिला मुख्यालय के स्टेशन थाना में शनिवार शाम गहमागहमी का माहौल देखने को मिला. जहां नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल मारपीट में घायल हुए, रौंसरा निवासी युवक को साथ लेकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे थे. विधायक ने मौके पर मौजूद एएसपी राजेश तिवारी और टीआई महेश सुनैना से कहा कि पीड़ित की शिकायत न होने के कारण ही उन्हें मजबूरी में यहां आना पड़ा है. इसके बाद पुलिस ने फरियादी संजय पासवान की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले को जांच में लिया है.
मामले में टीआई महेश सुनैना ने बताया कि लार्डगंज थाने से उन्हें पीड़ित के बारे में जानकारी मिली थी. जिसमें उन्होंने बताया है कि बीती 9 मई की रात को उसके साथ तीन लोगों ने मारपीट की थी. जिससे उसे चोट आई है, उसका इलाज जामदार अस्पताल में चल रहा है. मामले में खुले तौर पर स्थानीय डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है. बताया गया कि 9 मई को घटी घटना के बाद घायल दलित युवक इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल गया था. अस्पताल में उसे प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर भेज दिया गया. जबकि नियमानुसार प्री एमएलसी नहीं की गई.