नरसिंहपुर। देश में एक तरफ दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अयोध्या मामले को लेकर एक बड़ा फैसला आने वाला है. जिसको देखते हुए नरसिंहपुर पुलिस भी अपनी तैयारियों में जुट गई है.
जिले के पुलिस थाने में सूबेदार ज्योति ठाकुर आरक्षकों को एक प्रशिक्षण दे रहीं हैं जिससे वह दीपावली या अयोध्या मामले का फैसला आने पर यदि कोई विवाद होता है तो पुलिस उन विवादों से आसानी ये निपट सके और मामले को शांत करा सकें.