नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले की ठेमी थाना पुलिस ने नाबालिग के आत्महत्या करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. नाबालिग लकड़ी ने 5 महीने पहले फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. जिसकी गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने 21 मई को पुलिस थाना में दर्ज कराई थी.
जिले के ठेमी थाना क्षेत्र के ग्राम गराडिया खेड़ा में 22 मई को मंदिर में किशोरी का शव फांसी के फंदे में झूलता हुआ मिला था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. जांच में पाया युवक नाबालिग बच्ची को बाइक पर घुमाने के लिए नरसिंहपुर भी ले गया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को आत्महत्या के लिए नाबालिग को मजबूर करने के लिए गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी की बाइक और मोबाइल जब्त कर लिया है.