ETV Bharat / state

अब गांव में कोई अनजान शख्स नहीं कर सकेगा प्रवेश, अपराध रोकने के लिए ग्रामीणों ने निकाला नया उपाय - mob linching

बच्चा चोरी की अफवाह और मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं से बचने के लिए के लिए झामर गांव के लोगों ने अपरिचित लोगों का प्रवेश निषेध कर दिया है.

अनजान शख्स नहीं कर सकेगा प्रवेश
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 1:38 PM IST

नरसिंहपुर। प्रदेश भर में इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाह ने लोगों की नींद उड़ा दी है. इस वजह से कई निर्दोष भी भीड़तंत्र के आक्रोश का निशाना बन चुके हैं. अब कोई निर्दोष मॉब लिंचिंग का शिकार न बने, इसके लिए नरसिंहपुर के झामर गांव के लोगों ने एक नया उपाय निकाला है.

अनजान शख्स नहीं कर सकेगा प्रवेश


नरसिंहपुर के झामर गांव के कोटवार ने ग्राम में किसी भी अपरिचित का प्रवेश निषेध कर दिया है. अगर कोई यहां किसी से मिलने भी आता है या फिर किसी और काम से आता है, तो अब उसे अपना आधार कार्ड और परिचय पत्र साथ रखना होगा. गांववालों ने भी इस पर अपनी सहमति जताई है और इस पहल की तारीफ कर रहे हैं.


कोटवार सेवकराम चढार ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और सोशल मीडिया में आ रही भ्रामक जानकारी को आगे नहीं बढ़ाने की अपील की है. वहीं प्रशासन का भी मानना है कि इस तरह की जागरूकता से न केवल अफवाहों पर रोक लगेगी, बल्कि अपराधों पर लगाम लगाने में भी मदद मिलेगी.

नरसिंहपुर। प्रदेश भर में इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाह ने लोगों की नींद उड़ा दी है. इस वजह से कई निर्दोष भी भीड़तंत्र के आक्रोश का निशाना बन चुके हैं. अब कोई निर्दोष मॉब लिंचिंग का शिकार न बने, इसके लिए नरसिंहपुर के झामर गांव के लोगों ने एक नया उपाय निकाला है.

अनजान शख्स नहीं कर सकेगा प्रवेश


नरसिंहपुर के झामर गांव के कोटवार ने ग्राम में किसी भी अपरिचित का प्रवेश निषेध कर दिया है. अगर कोई यहां किसी से मिलने भी आता है या फिर किसी और काम से आता है, तो अब उसे अपना आधार कार्ड और परिचय पत्र साथ रखना होगा. गांववालों ने भी इस पर अपनी सहमति जताई है और इस पहल की तारीफ कर रहे हैं.


कोटवार सेवकराम चढार ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और सोशल मीडिया में आ रही भ्रामक जानकारी को आगे नहीं बढ़ाने की अपील की है. वहीं प्रशासन का भी मानना है कि इस तरह की जागरूकता से न केवल अफवाहों पर रोक लगेगी, बल्कि अपराधों पर लगाम लगाने में भी मदद मिलेगी.

Intro:जिला नरसिंहपुर

प्रदेशभर में इन दिनों बच्चा चोरी की अपवाह और भीड़तंत्र के आक्रोश की खबरों ने भले ही प्रदेश सरकार की नींद उड़ाकर रख दी है मगर नरसिंहपुर के एक गांव और वहां के कोटवार ने इन अपवाहों ने निपटने की जो तरकीब निकाली है उसे जानकर आप भी हैरान हुए नही रहेंगे जिससे न केवल अपवाहों की रोकथाम होगी साथ ही अपराधों पर भी रोक लगेगी  Body:- प्रदेशभर में इन दिनों बच्चा चोरी की अपवाह और भीड़तंत्र के आक्रोश की खबरों ने भले ही प्रदेश सरकार की नींद उड़ाकर रख दी है मगर नरसिंहपुर के एक गांव और वहां के कोटवार ने इन अपवाहों ने निपटने की जो तरकीब निकाली है उसे जानकर आप भी हैरान हुए नही रहेंगे जिससे न केवल अपवाहों की रोकथाम होगी साथ ही अपराधों पर भी रोक लगेगी  देखिये यह रिपोर्ट ....


- यह है नरसिहपुर का झामर गांव और यहां किसी भी अपरिचित का प्रवेश निषेध है और यही आपको झामर में किसी काम या किसी रिश्तेदार से मिलने जाना है तो आपको अपने साथ आधार कार्ड या अन्य परिचय पत्र रखना होगा जिससे आपकी पहचान सुनिश्चित हो सके अन्यथा आपको गांव में प्रवेश नही मिलेगा जी हां यह सब सुनकर आपको आश्चर्य होगा पर बीते दिनों जिस तरह गांव गांव शहर शहर बच्चा चोरी की अपवाह के चलते जो घटनाएं घटित हो रही है उसे लेकर झामर गांव के कोटवार ने कुछ ग्रामीणों युवाओ की मदद से यह नायाब तरीका खोजा है जिससे गांव में लोगो को दहशत से भी छुटकारा मिल सके और गांव में आने वाले व्यक्ति की पहचान भी सुनिश्चित हो सके साथ ही सेवकराम चढार नामक यह ग्राम कोटवार घर घर जाकर ग्रामीणों को अपवाहों पर ध्यान न देने और सोशल मीडिया में आ रही अपवाहों की पोस्टों को आगे न बढ़ाने की भी ग्रामीणों से अपील कर रहे है 



बाइट 01 - सेवकराम चढ़ार ,ग्राम कोटवार झामर 


- ग्रामीण भी बताते है कि अन्य गांवों की तरह झामर में भी बच्चा चोरी करने वाले लोगो की अपवाह लगातार फैल रही थी और सोशल मीडिया में भी आजकल यही खबरे आती थी तो कोटवार की सलाह पर हम भी गांव में आने वाले हर व्यक्ति से उनकी पहचान के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई परिचय पत्र लेते है और फिर पूर्ण संतुष्टि होने पर ही गांव में अपरिचित को प्रवेश दिया जाता है जिससे न केवल उस अपरिचित की पहचान हमे होती है साथ ही ग्रामीणों के मन मे अनजाना भय भी नही रहता है जब हमारे पास पहचान होगी तो अप्रिय घटना होने पर पुलिस को भी आरोपी तक पहुंचने में आसानी होगी 



- ग्राम झामर के ग्रामीणों की इस जागरूकता और खासकर गांव कोटवार की इस पहल की प्रशासन जमकर तारीफ कर रहा है प्रशासन न मानना है कि इस तरह की जागरूकता से न केवल अपवाहों पर रोक लगेगी साथ ही अपराधों में भी कमी आएगी ... प्रशासन भी अब इस पहल को मुहिम बनाने की बात कह रहा है 


बाइट - 02 मनोज ठाकुर ,एडीएम



- एक छोटी सी समझ भरी सोच कभी कभी बदलाव का बड़ा सबब बन जाती है और झामर गांव उसका जीता जागता उदाहरण भी है अपवाहों के चलते कई बार बेकसूर भी भीड़ के आक्रोश का शिकार होते है हाल ही में प्रदेशभर से ऐसी ही तस्वीर सामने भी आई है मगर सेवकराम जैसे छोटे से गांव के सेवक ने जो सरोकार की बुनियाद रखी है वह इनसब अपवाहों को न केवल मात दे रही है बल्कि दूसरो के लिये भी अनुसरण का सबक पेश करती नजर आ रही है ..Conclusion:एक छोटी सी समझ भरी सोच कभी कभी बदलाव का बड़ा सबब बन जाती है और झामर गांव उसका जीता जागता उदाहरण भी है अपवाहों के चलते कई बार बेकसूर भी भीड़ के आक्रोश का शिकार होते है हाल ही में प्रदेशभर से ऐसी ही तस्वीर सामने भी आई है मगर सेवकराम जैसे छोटे से गांव के सेवक ने जो सरोकार की बुनियाद रखी है वह इनसब अपवाहों को न केवल मात दे रही है बल्कि दूसरो के लिये भी अनुसरण का सबक पेश करती नजर आ रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.