नरसिंहपुर। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं बढ़ते मामलों,आमजनों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए और आगामी त्योहारों के कारण बाजारों में होने वाली भीड़ भाड़ को देखते हुए जिला दंडाधिकारी वेद प्रकाश ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया था.
जिसके बाद 1 अगस्त को जिले में टोटल लॉकडाउन रहा. लॉकडाउन के दौरान केवल अति आवश्यक सेवा ही शुरु रही. बाकी सभी प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे. वहीं नागरिकों ने भी टोटल लॉकडाउन का पालन किया, पुलिस और राजस्व विभाग का अमला इस दौरान पूरी तरह से मुस्तैद रहा.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए ईद के त्योहार पर पुलिस और राजस्व विभाग जिले के सभी मस्जिदों में तैनात रहा. वही नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा में बेवजह घूमने वालों और कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले 42 लोगों पर 5500 रूपये का जुर्माना लगाया गया.
जिले में घोषित टोटल लॉकडाउन के दौरान पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. कलेक्टर वेद प्रकाश ने निर्देश दिये हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तय की गई गाइडलाइन के मुताबिक मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.