ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 26 दुकानदारों के खिलाफ की गई जुर्माने की कार्रवाई - लॉकडाउन का उल्लंघन

नरसिंहपुर जिले के एसडीएम जीएस राजपूत ने अधिकारियों की टीम के साथ दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 26 दुकानदारों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई.

Penalty imposed against 26 shop operators for violating lockdown
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 26 दुकान संचालकों के खिलाफ लगाया गया जुर्माना
author img

By

Published : May 30, 2020, 2:09 PM IST

नरसिंहपुर। पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसे देखते हुए तेंदूखेड़ा एसडीएम जीएस राजपूत ने अधिकारियों की टीम के साथ विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया. इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 26 दुकान संचालकों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई. निरीक्षण के दौरान एसडीओपी मेहंती मरावी, सीएमओ, सब इंस्पेक्टर सहित राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि, दुकान संचालक प्रशासन के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. दुकानों में न तो सैनिटाइजर की व्यवस्था थी और न ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था. अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 26 दुकानदारों के खिलाफ 6 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही संयुक्त टीम के अधिकारियों ने लोगों से कोरोना से सावधानी बरतने और सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने की अपील की है.

कोरोना संकट के चलते 24 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउऩ लागू है. वहीं लॉकडाउन के चौथे चरण में प्रशासन ने शर्तों के साथ दुकान खोलने की अनुमति दे दी है. लेकिन कई दुकानदार प्रशासन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. इसी के चलते प्रशासन को सख्ती बरतानी पड़ रही है.

नरसिंहपुर। पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसे देखते हुए तेंदूखेड़ा एसडीएम जीएस राजपूत ने अधिकारियों की टीम के साथ विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया. इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 26 दुकान संचालकों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई. निरीक्षण के दौरान एसडीओपी मेहंती मरावी, सीएमओ, सब इंस्पेक्टर सहित राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि, दुकान संचालक प्रशासन के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. दुकानों में न तो सैनिटाइजर की व्यवस्था थी और न ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था. अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 26 दुकानदारों के खिलाफ 6 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही संयुक्त टीम के अधिकारियों ने लोगों से कोरोना से सावधानी बरतने और सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने की अपील की है.

कोरोना संकट के चलते 24 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउऩ लागू है. वहीं लॉकडाउन के चौथे चरण में प्रशासन ने शर्तों के साथ दुकान खोलने की अनुमति दे दी है. लेकिन कई दुकानदार प्रशासन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. इसी के चलते प्रशासन को सख्ती बरतानी पड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.