नरसिंहपुर। होली के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. थाना कोतवाली में आयोजित शांति समिति की बैठक में एसडीएम, थाना प्रभारी, पत्रकार और अन्य लोग मौजूद रहे.
बैठक में लोगों ने होली के अवसर पर होने वाली गतिविधियों को लेकर चर्चा की और अपने सुझाव दिए. इनमें प्रमुख रूप से डीजे बजाने, सड़कों पर फर्राटेदार तरीके से बाइक चलाने और शराब सहित अन्य नुकसानदेह चीजों के इस्तेमाल पर रोक लगाने को लेकर बातचीत की गई. लोगों ने कहा कि ऐसी गतिविधियां जिससे दूसरों को नुकसान पहुंचता हो या दिक्कत होती हो, उसे रोका जाना चाहिए.
इस पर एसडीएम और थाना प्रभारी ने होली का त्योहार शांति से मनाया जा सके, इसके लिए उचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के प्रति आश्वस्त किया. इसके अलावा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.