नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव में अधिकारी कर्मचारी संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने विभिन्न विभागों में कार्यरत विभिन्न संवर्ग के कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण की मांग की है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी विशेष ख्याल रखा गया. संगठन ने मांग की है कि...
- 2006 में नियुक्त अधिक अध्यापकों के क्रमोन्नति आदेश शीघ्र जारी किए जाए, इस मामले में छिंदवाड़ा जिले की प्रगति शून्य है.
- समस्त विभागों के दैनिक वेतनभोगी स्थाई कर्मचारियों को राशनभत्ता प्रदान किया जाए.
- अस्थाई कर्मियों को निर्धारित समयावधि के बाद नियमितीकरण जो रुका है, इसे प्रभावी बनाया जाए.
- पशुपालन विभाग में 1995-96 से मुक्त पीटीएस कर्मचारियों को आज भी मात्र 3850 प्रतिमाह वेतन दिया जा रहा है, जो अब व्यवहारिक और अन्यायपूर्ण है. इन्हें नियमित किया जाए.
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका को नियमित करते हुए मानसेवी पद समाप्त किया जाए.
- लॉकडाउन के दौरान जिन कर्मचारियों का वेतन काटा गया है, उसे वापस करने के साथ-साथ सेवा समाप्त कर्मचारियों को अविलंब बहाल किया जाए.
- समस्त विभागों के कर्मचारियों का वेतन माह की 5 तारीख तक भुगतान किया जाना सुनिश्चित हो.
- ऐसे कर्मचारी जो कोरोना काल के दौरान कर्तव्य पर तैनात रहे, उन्हें कोरोना वॉरियर घोषित किया जाए.