नरसिंहपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं के लिए अब नई शुरुआत की गई है, जिसके तहत मतदाता अपना वोटर आईडी कहीं से भी निकाल सकते हैं, इस सुविधा के शुरू होने से मतदाताओं को बीएलओ या दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इसके लिए अब उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा.
- एक क्लिक में मिलेगा ई-मतदाता परिचय पत्र
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज ठाकुर ने बताया कि इसके लिए मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.nvsp.in या www.voterportal.eci.gov.in पर जाकर अपना लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड बनाना होगा, इसके साथ ही मतदाता का यूनिक मोबाइल नंबर मतदाता पहचान पत्र से लिंक होना जरूरी है.
- ई-मतदाता का निकाल सकेंगे प्रिंट
इस सुविधा के शुरू होने के बाद ई- मतदाता परिचय पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर उसका प्रिंट कहीं से भी निकाला जा सकता है, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह सुविधा प्रारम्भिक तौर पर 28 फरवरी तक ऐसे मतदाताओं को दी गई है, जिनके नाम मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2021 में जोड़े गए हैं और यूनिक मोबाइल नंबर मतदाता सूची में पहले से जुड़े हुए हैं.
ऐसे मतदाता जिनके नाम मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2021 में जोड़े गए हैं व यूनिक मोबाइल नंबर मतदाता सूची में पहले से जुड़े हुए हैं, वे अपना ई- इपिक ऑनलाइन उक्त वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए लॉगिन आईडी बनाना होगा. जिले में अब तक 196 ई- मतदाता परिचय पत्र डाउनलोड हो चुके हैं.
इस सुविधा की शुरूआत के बाद ई- मतदाता परिचय पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर उसका प्रिंट कहीं से भी निकाला जा सकता है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह सुविधा प्रारम्भिक तौर पर 28 फरवरी तक ऐसे मतदाताओं को दी गई है, जिनके नाम मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2021 में जोड़े गए हैं और यूनिक मोबाइल नंबर मतदाता सूची में पहले से जुड़े हुए हैं.
ऐसे मतदाता जिनके नाम मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2021 में जोड़े गए हैं व यूनिक मोबाइल नंबर मतदाता सूची में पहले से जुड़े हुए हैं, वे अपना ई- इपिक ऑनलाइन उक्त वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए लॉगिन आईडी बनाना होगा. जिले में अब तक 196 ई- मतदाता परिचय पत्र डाउनलोड हो चुके हैं.