नरसिंहपुर। सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने नगर परिषद तेंदूखेड़ा में कोविड-19 की रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक की. सांसद ने नगर और क्षेत्र के हाल जाने और अधिकारियों को कोरोना को लेकर जरुरी कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए.गौरतलब है कि कोविड-19 को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य तेंदूखेड़ा, रोसरा, सिहोरा, बोहानी, खुलरी, डोभी और भामा के स्वास्थ्य केंद्रों को आधुनिक सुविधाओं से अपडेट कर तैयार किया जाएगा.साथ ही तेंदूखेड़ा में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. जिससे आवश्यकता पढ़ने पर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सके.
टीकाकरण के लिए परेशान हो रहे लोग, नहीं हो पा रहा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर हो रहा रजिस्ट्रेशन
राव उदय प्रताप सिंह ने कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि शहरों में अभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण कराया जा रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा जल्द शुरू की जाएगी. आने वाले समय में चलित वाहनों के जरिये गांव-गांव जाकर वैक्सीनेशन किया जाएगा.साथ ही कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद वैक्सीनेशन को एक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा.
कोरोना में पिता को खोने वाले बेटे की सांसद ने की आर्थिक मदद
इस दौरान तेंदूखेड़ा निवासी स्वर्गीय गोविंद प्रजापति के बेटे को सांसद राव उदय प्रताप ने आर्थिक मदद की. मदद के रूप में 1 लाख रुपये परिवार को सहायता दी गई. बता दें कि गोविंद का निजी अस्पताल में कोरोना से इलाज के दौरान निधन हो गया था.