ETV Bharat / state

खबर का असर: कलेक्टर ने मजदूरों को घर पहुंचाने के दिए आदेश - कलेक्टर दीपक सक्सेना

लॉकडाउन ने मजदूरों को सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने के लिए मजबूर कर दिया है. प्रशासन भी कोई सुध नहीं ले रहा है. वहीं ईटीवी भारत ने खबर को प्राथमिकता से दिखाया, जिसका नतीजा यह निकला कि कलेक्टर ने जल्द से जल्द सारी सुविधा मुहैया करवाकर घर पहुंचाने के आदेश दिए हैं.

Collector ordered to send laborers to their home
कलेक्टर ने मजदूरों को घर पहुंचाने के दिए आदेश
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 9:26 PM IST

नरसिंहपुर। लॉकडाउन की वजह से मजूदरों को रोजगार से हाथ धोना पड़ रहा है, जिसके चलते वे सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर पैदल अपने घर की ओर रवाना हो रहे हैं. इसी कड़ी में मजदूरों के मदद के लिए ईटीवी भारत आगे आया है. महज 12 घंटे के अंदर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आदेश जारी किया.

1. कलेक्टर ने नरसिंहपुर में फंसे अन्य राज्यों के मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम कर गन्तव्य जिले तक पहुंचाने के निर्देश दिए.

2. मजदूरों की संख्या का आंकलन कर, उन्हें अपने-अपने जिले तक पहुंचाने के लिये ट्रेवल प्लान तैयार करें.

3. जिला परिवहन अधिकारी आवश्यक संख्या में बसे अधिग्रहीत कर एसडीएम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

4. प्रदेश के बाहर के मजदूरों को अनिवार्य रूप से राहत कैंप में रखा जाये और उनके लिये भोजन और पानी की व्यवस्था की जाये.

5. प्रक्रिया में कोरोना से बचाव संबंधी निर्देशों का पालन करें.

6. जिला परिषद का सीईओ पूरी व्यवस्था का नोडल अधिकारी होगा. जिला परिवहन अधिकारी, उप संचालक कृषि और जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग सहायक नोडल अधिकारी होंगे.

नरसिंहपुर। लॉकडाउन की वजह से मजूदरों को रोजगार से हाथ धोना पड़ रहा है, जिसके चलते वे सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर पैदल अपने घर की ओर रवाना हो रहे हैं. इसी कड़ी में मजदूरों के मदद के लिए ईटीवी भारत आगे आया है. महज 12 घंटे के अंदर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आदेश जारी किया.

1. कलेक्टर ने नरसिंहपुर में फंसे अन्य राज्यों के मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम कर गन्तव्य जिले तक पहुंचाने के निर्देश दिए.

2. मजदूरों की संख्या का आंकलन कर, उन्हें अपने-अपने जिले तक पहुंचाने के लिये ट्रेवल प्लान तैयार करें.

3. जिला परिवहन अधिकारी आवश्यक संख्या में बसे अधिग्रहीत कर एसडीएम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

4. प्रदेश के बाहर के मजदूरों को अनिवार्य रूप से राहत कैंप में रखा जाये और उनके लिये भोजन और पानी की व्यवस्था की जाये.

5. प्रक्रिया में कोरोना से बचाव संबंधी निर्देशों का पालन करें.

6. जिला परिषद का सीईओ पूरी व्यवस्था का नोडल अधिकारी होगा. जिला परिवहन अधिकारी, उप संचालक कृषि और जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग सहायक नोडल अधिकारी होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.