नरसिंहपुर। जिले में चल रहा PPE किट विवाद थम गया है. ईटीवी भारत ने सबसे पहले किट विवाद को लेकर खबर दिखाई थी. मामले को लेकर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने समीक्षा बैठक लेकर सीएचएमओ और सिविल सर्जन के रिकॉर्ड दुरुस्त करवाये. साथ ही जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव को समन्वयक बनाया.
पीपीई किट बवाल पर कलेक्टर ने सीएमएचओ और सिविल सर्जन की घंटों क्लास ली. सीएमएचओ और सिविल सर्जन के सबमिशन में गलती पाई गई थी. दोनों के आपसी समन्वय और वार्तालाप में कमी थी.
यह भी पढ़ें- नरसिंहपुरः जिला अस्पताल के हाल बेहाल, डॉक्टरों को अब तक नहीं मिली PPE किट
सिविल सर्जन कार्यालय को 1100 PPE किट उपलब्ध कराई गईं थी. जबकि रिकॉर्ड खंगालने पर पाया जिले में 3400 से अधिक पीपीई किट उपलब्ध हैं. इस मामले को विधायक जालम सिंह और ईटीवी भारत ने कलेक्टर के संज्ञान में लाया था.