नरसिंहपुर। जिले की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर 167 CCTV कैमरे चप्पे-चप्पे पर लगाए गए हैं, ताकि पूरे शहर में घट रही घटनाओं पर निगरानी रखी जा सके और इस व्यवस्था को कारगर बनाने के लिए पुलिस महकमे में एक अलग दल का गठन किया गया है.
हालांकि यह दल डायल 100 के साथ समन्वय बनाकर काम कर रहा है. पुलिस मुख्यालय में सिटी सर्विलांस कक्ष में तैनात पुलिसकर्मी सिटी में बड़ी स्क्रीन के तहत शहर में घट रहे हरेक मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं. अगर कोई संदेह वाली घटना होती हुई उन्हें दिखती है, तो वह तुरंत अपने इंचार्ज को जानकारी देकर तुरंत पुलिस दल को मौके पर भेजने का काम करते हैं.
जिले के नरसिंहपुर स्टेशन, कंदेली मार्ग सहित गांधी चौराहे, पचौरी चौराहे आदि जगहों पर लगे इन कैमरों से अपराधियों की पहचान और सबूतों को जुटाने में पुलिस की मदद हो रही है. वहीं जिले के एडिशनल एसपी राजेश तिवारी का कहना है कि अब पूरा जिला तीसरी आंख की जद में है. पूरे जिले में 166 कैमरे लगे हैं, वहीं 6 कैमरे कन्ट्रोल रूम में लगे हुए हैं, जिनसे अपराधों पर लगाम कसी जा रही है.