नरसिंहपुर। जिले में सांसद उदय प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केवल नागरिकता देने का कानून है नागरिकता लेने का कानून नहीं, इसमें नागरिकता लेने का कोई प्रावधान ही नहीं है. हमारी संसद में किसी की नागरिकता छीनने का कानून बनाया ही नहीं है. तो ये नागरिकता लेने की बात कहां से आ रही है और जो विषय ही नहीं है कांग्रेस उस पर अनर्गल प्रलाप कर रही है.
उन्हें लगता है कि जो होना है वो देश हित में होना है. जो कांग्रेस कर रही है कम से कम पूरे देश के नागरिकों को पता लग रहा है कि मोदी जी राष्ट्रवादी हिंदुस्तान की रक्षा के लिए क्या क्या कर रहे हैं जो बात पूरे राष्ट्र के लोगों के बीच बेहतर ढंग से नहीं पहुंचा पाते कि कितना अच्छा कानून बनाया है, वो काम हमारी सरकार पूरी ताकत से लोगों के बीच नहीं पहुंच पाती. वो कांग्रेस में आंदोलन करके लोगों के बता दिया है हिंदुस्तान में सही मायने में गौरव बढ़ाने का किसी ने निर्णय लिया है.