नरसिंहपुर। विधायक जालम सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम के उपरांत लोक सेवा केन्द्र का अवलोकन किया और उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों से चर्चा की. लोक सेवा केन्द्र के जिला प्रबंधक सौरभ चौबे ने बताया कि विगत दो माह से लोक सेवा केन्द्र में आने वाले आवेदकों का निराकरण उसी दिन कराया जा रहा है. चौबे ने बताया कि वाट्सएप के माध्यम से भी आय एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र प्रदान दिये जा रहे हैं.
प्रतिदिन 40 आवेदकों के समस्या का निराकरण
जिले में अभी तक 2 लाख के करीब सेवा संबंधित प्राप्त आवेदकों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जा चुका है. प्रतिदिन 40 आवेदकों के समस्या का निराकरण किया जाता है. इस अवसर पर अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, क्षितिज चौधरी, दिलीप रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिक मौजूद रहे.