नरसिंहपुर। अपने आराध्य गुरु श्री श्री बाबा श्री के आश्रम सत्य सरोवर पहुंचे केंद्रीय पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का अलग ही व्यक्तित्व देखने को मिला. जहां राजनीतिक जीवन से परे एक शिष्य की भांति केंद्रीय पर्यटन मंत्री आश्रम के काम काज में व्यस्त नजर आए. जीवन में गुरु के महत्व को बताते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि जीवन में जो भटकाव को रोक दे, वही गुरु होता है. कई बार हम अपने कार्यों के कारण या अपने अहंकार की वजह से भटक जाते हैं और हमें सही रास्ते पर लाने का काम गुरु ही करते हैं.
निर्विकार पथ के बाबा श्री हमारे आराध्य गुरु हैं. यहां आकर कौन शिष्य होगा, यह गुरु ही तय करते हैं. गुरु हमारे जीवन में न केवल हमारे भटकाव को सही राह दिखाते हैं, बल्कि हमारे जीवन को भी अध्यात्म से जोड़ते हैं. यहां आकर मुझे बहुत शांति मिलती है, गुरु का आशीर्वाद और दर्शन होते ही मन को सुकून मिलता है.
प्रहलाद पटेल ने कहा कि यहां आना मेरे जीवन का महत्वपूर्ण क्षण रहता है. यह एक ऐसा स्थान है, जहां पर नया जीवन का अनुभव होता है. यह आज जो मैं कह रहा हूं यह मेरी व्यक्तिगत की जीवन की बातें हैं, जो यहां आकर स्वयं ही प्रकट होने लगती हैं.
![Minister Prahlad Singh Patel arrives at the ashram of his Guru Sri Sri Baba Shri in narsinghpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7902625_771_7902625_1593944358323.png)