नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले के स्टेशनगंज थाना अंतर्गत ग्राम भैंसापाला के पास खेत मे युवक की देशी कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.स्टेशनगंज थाना प्रभारी महेश सुनरैया ने बताया कि 28 वर्षीय शिवराज अपने घर से बुधवार को खेत जाने के लिए निकला था. रात में जब पिता ने शिवराज को फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ.
दूसरे दिन जब पिता खेत पर पहुंचे तो शिवराज मृत अवस्था में मिला. युवक की हत्या में देशाी कट्टे का प्रयोग हुआ और मौके पर कारतूस मिला है. इसके अलावा घटनास्थल पर ही अंग्रेजी शराब के दो पाव और मृतक का मोबाइल भी मिला है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. मृतक शिवराज अपने माता-पिता का इकलौता लड़का था और उसकी 18 एकड़ जमीन है. जिसमें वह खेती करता था.