नरसिंहपुर। नगर परिषद तेंदूखेड़ा में विकास कार्य अधूरे पड़े हैं. नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की वजह से सफाई व्यवस्था ठप है. वहीं नगर परिषद तेंदूखेड़ा के नए बस स्टैंड पर यात्रियों को न बैठने के लिए प्रतीक्षालय बनाया गया है और न ही पानी पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गई है, और तो और रात में स्ट्रीट लाइट बंद रहती है. ऐसे में यात्री परेशान रहते हैं.
नगर परिषद तेंदूखेड़ा में सब्जी मंडी का निर्माण किया जा रहा था. वह भी अधूरा पड़ा है, श्मशान घाट जाने का रास्ता कच्चा बना हुआ है जिससे लोगों को जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. नगर परिषद तेंदूखेड़ा में सबसे प्राथमिक कार्य मॉडल रोड है. जिस पर अभी नगर परिषद द्वारा विचार ही नहीं किया गया है. नगर परिषद तेंदूखेड़ा का घोगरा नाला जो कि नगर परिषद तेंदूखेड़ा के वार्ड क्रमांक 13 और वार्ड क्रमांक 2 को जोड़ता है. वार्ड क्रमांक 13 के रहवासियों का कहना है कि सालों से घोगरा नाला में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है. यहां तक की प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वासन मिलता है.