नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा के शासकीय महाविद्यालय के स्टाफ ने पत्रकारों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. घटना के बाद तेंदूखेड़ा के सभी पत्रकारों ने एसडीएम एवं एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा है. शासकीय महाविद्यालय की अनियमितताओं को इन पत्रकारों ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से उजागर किया था.
दो दिन पहले पत्रकारों ने शासकीय महाविद्यालय तेंदूखेड़ा में हो रही है अनियमितताओं को अखबारों और चैनल पर प्रमुखता से दिखाया था. खबर उसी खबर के विरोध में महाविद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर पत्रकार मुर्दाबाद के लगाए नारे और पुलिस थाना तेंदूखेड़ा में जाकर पत्रकारों के खिलाफ FIR करने की बात रखी.
इस पर पत्रकारों का आरोप है कि महाविद्यालय के शिक्षक अपना पाप छुपाने के लिए पत्रकारों के खिलाफ नारे लगा रहे है. उनका यह भी कहना है कि शिक्षकों ने छात्रों से भी जबरजस्ती ऐसा करवाया है. साथ ही पत्रकार साथियों ने मिलकर एसडीएम, एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें सत्यता की जांच करने के लिए कहा गया है. पत्रकारों का यह भी कहना है कि अगर पांच दिन में उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो तेंदूखेड़ा के सभी पत्रकार मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे.