नरसिंहपुर। एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. 12वीं कक्षा में जिले की शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा फलकनाज ने प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है. परिणाम घोषित होने के बाद से ही फलकनाज के परिवार में खुशी की लहर है.
फलक ने परिवार की तंगहाली के बीच भी पढ़ाई की और उसने अपने परिवार सहित स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है. फलक के पिता मजदूर हैं और मां एक निजी नर्सिंग होम में नौकरी करती हैं.
बता दें कि भोपाल के टीटी नगर स्थित मॉडल स्कूल में प्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए. दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किए गए. कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 72.37 प्रतिशत जबकि दसवीं का परिणाम 61.32 प्रतिशत रहा.