नरसिंहपुर। बीजेपी सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने अपने कार्यालय में वृक्षारोपण किया और केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को किसानों के हित में बताया. उन्होंने कहा कि ये कानून किसानों के हित में हैं, ना कि उनके विरोध में, किसान कहीं भी, कभी भी और किसी को भी अपनी उपज बेच सकता है, किसी भी प्रकार का बंधन किसान को नहीं रहेगा.
सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि इस कानून के आने से एमएसपी यथावत रहेगी. साथ ही मंडियों से भी कार्य किया जा सकेगा. इस कानून के आने से कृषकों की आर्थिक उन्नति होगी.
किया गया वृक्षारोपण
सांसद कार्यालय के बाहर राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, राव उदय प्रताप सिंह, अभिलाष मिश्रा समेत सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं व नेताओं के द्वारा वृक्षारोपण वृक्षारोपण किया गया.