ETV Bharat / state

मौसम ने बदली करवट! 'सफेद चादर' से ढकी धरती - Narsinghpur Weather

लगातार मौसम में हो रहे बदलाव के बीच नरसिंहपुर जिले में आज सुबह ओला वृष्टि हुई. इसके चलते जिले कई क्षेत्रों में तेज फुहार के बीच ओला गिरा.

Narsinghpur
नरसिंहपुर में ओला वृष्टि
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 5:10 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 5:53 PM IST

नरसिंहपुर। पिछले एक हफ्ते से मौसम में गर्मी तो कभी ठंडी महसूस की जा रही है. ऐसे में लगातार मौसम में बदलाव और उतार-चढाव बना हुआ है. इसी बीच मंगलवार सुबह मौसम ने फिर करवट बदली और आसमान में बादलों के डेरे के बीच गड़गड़ाहट के साथ जिले में कई जगह बारिश के साथ ओले भी गिरे. मौसम में अचानक आई इस तब्दीली से किसानों में चिंता देखने को मिली.

नरसिंहपुर में ओला वृष्टि

तेज फुहार के बीच ओले

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर नर्मदा के बरमान खुर्द, बरमान कला, नरवारा आदि गांवों में बारिश की तेज फुहार के बीच ओले भी गिरे हैं. सुबह करीब 10 बजे घरों की छतों, टीन-टप्पर पर पत्थर फिंकने जैसी आवाजें सुनकर बाहर आए लोगों को ओले गिरने की जानकारी लगी. इसी तरह जिला मुख्यालय समेत बाकी सभी तहसीलों में भी आसमान में बादल छाए हुए हैं. और कई जगह सुबह से ही रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हो रही है. मौसम में अचानक आए इस बदलाव से किसान अपनी फसलों के लेकर परेशान है.

इस बारिश से फसल हो सकती है खराब

गौरतलब है कि खेतों में इस दिनों गेहूं, चना, मसूर की फसलें पककर कटने को तैयार हैं. किसानों के अनुसार यदि बारिश-ओले जैसी स्थिति निर्मित होती है तो फसलें बर्बाद होने में समय नहीं लगेगा. हालांकि आज मंगलवार को गिरे ओलों से नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार मौसम के बदले रुख पर वे नजर रखे हुए हैं. जिला मुख्यालय की बात करें तो यहां सुबह 12 बजे के बाद से मौसम खुलने लगा है और सूरज की लालिमा बिखरती नजर आ रही है.

तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, 16 फरवरी से बारिश के आसार

अगले हफ्ते बारिश के आसा

वहीं राजधानी से मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा ने अगले हफ्ते से बारिश होने की संभावना जाहिर की है. 16 फरवरी से 19 फरवरी तक कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है, जिसमें होशंगाबाद संभाग, भोपाल संभाग, जबलपुर संभाग सहित ग्वालियर के आसपास वाले इलाके शामिल है.

नरसिंहपुर। पिछले एक हफ्ते से मौसम में गर्मी तो कभी ठंडी महसूस की जा रही है. ऐसे में लगातार मौसम में बदलाव और उतार-चढाव बना हुआ है. इसी बीच मंगलवार सुबह मौसम ने फिर करवट बदली और आसमान में बादलों के डेरे के बीच गड़गड़ाहट के साथ जिले में कई जगह बारिश के साथ ओले भी गिरे. मौसम में अचानक आई इस तब्दीली से किसानों में चिंता देखने को मिली.

नरसिंहपुर में ओला वृष्टि

तेज फुहार के बीच ओले

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर नर्मदा के बरमान खुर्द, बरमान कला, नरवारा आदि गांवों में बारिश की तेज फुहार के बीच ओले भी गिरे हैं. सुबह करीब 10 बजे घरों की छतों, टीन-टप्पर पर पत्थर फिंकने जैसी आवाजें सुनकर बाहर आए लोगों को ओले गिरने की जानकारी लगी. इसी तरह जिला मुख्यालय समेत बाकी सभी तहसीलों में भी आसमान में बादल छाए हुए हैं. और कई जगह सुबह से ही रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हो रही है. मौसम में अचानक आए इस बदलाव से किसान अपनी फसलों के लेकर परेशान है.

इस बारिश से फसल हो सकती है खराब

गौरतलब है कि खेतों में इस दिनों गेहूं, चना, मसूर की फसलें पककर कटने को तैयार हैं. किसानों के अनुसार यदि बारिश-ओले जैसी स्थिति निर्मित होती है तो फसलें बर्बाद होने में समय नहीं लगेगा. हालांकि आज मंगलवार को गिरे ओलों से नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार मौसम के बदले रुख पर वे नजर रखे हुए हैं. जिला मुख्यालय की बात करें तो यहां सुबह 12 बजे के बाद से मौसम खुलने लगा है और सूरज की लालिमा बिखरती नजर आ रही है.

तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, 16 फरवरी से बारिश के आसार

अगले हफ्ते बारिश के आसा

वहीं राजधानी से मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा ने अगले हफ्ते से बारिश होने की संभावना जाहिर की है. 16 फरवरी से 19 फरवरी तक कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है, जिसमें होशंगाबाद संभाग, भोपाल संभाग, जबलपुर संभाग सहित ग्वालियर के आसपास वाले इलाके शामिल है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.