ETV Bharat / state

मास्क न लगाने वाले 3477 व्यक्तियों पर लगा 3 लाख 23 हजार 175 रूपए का जुर्माना

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है. कलेक्टर वेद प्रकाश ने कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलाव अभियान के दौरान निकाय ने कई लोगों पर मास्क न लगाने के मामले में जुर्माना लगाया.

रोको-टोको अभियान
रोको-टोको अभियान
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 1:11 PM IST

नरसिंहपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर रोको-टोको अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. ऐसे में कलेक्टर वेद प्रकाश ने कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाए. साथ ही कोरोना को लेकर जागरूकता बढ़ाई जाए. इस क्रम में जिले के 8 नगरीय निकायों में 15 फरवरी से एक अप्रैल 2021 तक 15 हजार 918 लोगों को फ्री में मास्क दिए गए. साथ ही 8 नगरीय निकायों में मास्क नहीं लगाने पर 3477 व्यक्तियों पर 3 लाख 23 हजार 175 रूपए का जुर्माना लगाया है.

MP में 2,98,057 कोरोना संक्रमित मरीज, 3,998 पहुंचा मौत का आंकड़ा

मास्क न लगाने पर लगा जुर्माना
अभियान के दौरान मास्क नहीं लगाने पर नगरीय निकाय क्षेत्र नरसिंहपुर में 339 व्यक्तियों पर 37 हजार 660 रूपए का जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा गाडरवारा में एक हजार 269 व्यक्तियों पर एक लाख 17 हजार 890 रूपए का जुर्माना लगाया गया. इसके साथ ही करेली, गोटेगांव, तेंदूखेड़ा, चीचली, सांईखेड़ा और सालीचौका समेत कई इलाकों में लोगों पर मास्क न लगाने पर जुर्माना लगाया गया है. इसी प्रकार पुलिस विभाग द्वारा 681 व्यक्तियों पर 65 हजार 310 रूपए का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा नगरीय निकाय नरसिंहपुर, गाडरवारा, करेली, गोटेगांव, तेंदूखेड़ा, चीचली, सांईखेड़ा और सालीचौका में लोगों को मास्क का वितरण किया गया.

नरसिंहपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर रोको-टोको अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. ऐसे में कलेक्टर वेद प्रकाश ने कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाए. साथ ही कोरोना को लेकर जागरूकता बढ़ाई जाए. इस क्रम में जिले के 8 नगरीय निकायों में 15 फरवरी से एक अप्रैल 2021 तक 15 हजार 918 लोगों को फ्री में मास्क दिए गए. साथ ही 8 नगरीय निकायों में मास्क नहीं लगाने पर 3477 व्यक्तियों पर 3 लाख 23 हजार 175 रूपए का जुर्माना लगाया है.

MP में 2,98,057 कोरोना संक्रमित मरीज, 3,998 पहुंचा मौत का आंकड़ा

मास्क न लगाने पर लगा जुर्माना
अभियान के दौरान मास्क नहीं लगाने पर नगरीय निकाय क्षेत्र नरसिंहपुर में 339 व्यक्तियों पर 37 हजार 660 रूपए का जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा गाडरवारा में एक हजार 269 व्यक्तियों पर एक लाख 17 हजार 890 रूपए का जुर्माना लगाया गया. इसके साथ ही करेली, गोटेगांव, तेंदूखेड़ा, चीचली, सांईखेड़ा और सालीचौका समेत कई इलाकों में लोगों पर मास्क न लगाने पर जुर्माना लगाया गया है. इसी प्रकार पुलिस विभाग द्वारा 681 व्यक्तियों पर 65 हजार 310 रूपए का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा नगरीय निकाय नरसिंहपुर, गाडरवारा, करेली, गोटेगांव, तेंदूखेड़ा, चीचली, सांईखेड़ा और सालीचौका में लोगों को मास्क का वितरण किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.