ETV Bharat / state

खेलते-खेलते पानी से भरी टंकी में गिरी बच्ची, हालत नाजुक - नरसिंहपुर में बच्ची की मौत

नरसिंहपुर में सोमवार को मां के साथ खेत गई तीन वर्षीय मासूम बच्ची खेलते-खेलते वहां बने पानी की टंकी में गिरकर डूब गई. मां ने तुरंत बच्ची को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गई. डॉक्टर ने बच्ची के पेट से पानी निकाल दिया है, लेकिन उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

narsinghpur police
नरसिंहपुर पुलिस
author img

By

Published : May 31, 2021, 4:00 PM IST

नरसिंहपुर। पलोहाबड़ा थाना के ग्राम चिरहकला में मां के साथ खेत गई तीन वर्षीय मासूम बच्ची खेलते-खेलते वहां बने पानी की टंकी में गिरकर डूब गई. मां को जब अपने आसपास बेटी नहीं दिखी तो उसने टंकी की तरफ जाकर देखा और बेटी को तत्काल निकालकर सिविल अस्पताल गाडरवारा में भर्ती कराया. डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बच्ची के पेट से पानी निकाला और इलाज किया. बच्ची की हालत में सुधार है, लेकिन हालत नाजुक बनी है.

पांच फीट गहरी टंकी में गिरी बच्ची
गाडरवारा अस्पताल चौकी के एएसआई अतरलाल धुर्वे ने बताया कि ग्राम चिरहकला निवासी छोटेवीर धानक की तीन वर्षीय बेटी अनामिका अपनी मां के साथ खेत पर थी. इसी दौरान मां कुछ कार्य करने लगी और बेटी खेलते-खेलते पास में ही बनी करीब पांच फीट गहरी गड्ढानुमा टंकी में गिर गई. टंकी में पानी भरा था, जिससे बच्ची उसमें डूब गई.

लाखों में एक! मंडला में जन्मी 5.1 kg की अनोखी बच्ची, अस्पताल में हुई normal delivery

तभी मां ने देखा कि उसकी बेटी नहीं दिख रही है तो वह तत्काल टंकी तरफ दौड़ी और बेटी को डूबी देख जल्दी से निकाला और पति के साथ उसे लेकर अस्पताल गई. बच्ची के पेट से पानी निकल गया है, लेकिन अभी उसकी हालत पूरी तरह ठीक नहीं है. वह कुछ बोल नहीं पा रही है. मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है.

नरसिंहपुर। पलोहाबड़ा थाना के ग्राम चिरहकला में मां के साथ खेत गई तीन वर्षीय मासूम बच्ची खेलते-खेलते वहां बने पानी की टंकी में गिरकर डूब गई. मां को जब अपने आसपास बेटी नहीं दिखी तो उसने टंकी की तरफ जाकर देखा और बेटी को तत्काल निकालकर सिविल अस्पताल गाडरवारा में भर्ती कराया. डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बच्ची के पेट से पानी निकाला और इलाज किया. बच्ची की हालत में सुधार है, लेकिन हालत नाजुक बनी है.

पांच फीट गहरी टंकी में गिरी बच्ची
गाडरवारा अस्पताल चौकी के एएसआई अतरलाल धुर्वे ने बताया कि ग्राम चिरहकला निवासी छोटेवीर धानक की तीन वर्षीय बेटी अनामिका अपनी मां के साथ खेत पर थी. इसी दौरान मां कुछ कार्य करने लगी और बेटी खेलते-खेलते पास में ही बनी करीब पांच फीट गहरी गड्ढानुमा टंकी में गिर गई. टंकी में पानी भरा था, जिससे बच्ची उसमें डूब गई.

लाखों में एक! मंडला में जन्मी 5.1 kg की अनोखी बच्ची, अस्पताल में हुई normal delivery

तभी मां ने देखा कि उसकी बेटी नहीं दिख रही है तो वह तत्काल टंकी तरफ दौड़ी और बेटी को डूबी देख जल्दी से निकाला और पति के साथ उसे लेकर अस्पताल गई. बच्ची के पेट से पानी निकल गया है, लेकिन अभी उसकी हालत पूरी तरह ठीक नहीं है. वह कुछ बोल नहीं पा रही है. मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.