ETV Bharat / state

नियम तोड़ने पर हाथी पहुंचा हवालात, पुलिस को पहले करनी पड़ी खातिरदारी - नरसिंहपुर

कानून का उल्लंघन करने पर पुलिस ने हाथी को हवालात में पहुंचा दिया है, लेकिन इसके लिए पहले पुलिस को हाथी की खूब खातिरदारी करनी पड़ी.

Elephant thrown in lockup in gotegao nrsinghpur
हवालात में डाला गया हाथी को
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 8:22 PM IST

नरसिंहपुर। कानून का उल्लंघन करने पर अब तक आपने सिर्फ इंसानों को हवालात की हवा खाते ही देखा होगा पर क्या किसी हाथी को हवालात में कैद होता देखा है. ऐसा ही कुछ नजारा गोटेगांव थाना क्षेत्र में देखने को मिला है, जहां कानून का उल्लंघन करने पर पुलिस ने एक हाथी को हवालात में बंद कर दिया. यातायात कानून तोड़ने पर महावत के साथ जा रहे हाथी को पुलिस ने कस्टडी में रखा है.

हवालात में डाला गया हाथी को


हाथी को पुलिस कस्टडी में रखने के दौरान उसका मेडिकल जांच भी कराया गया है. हालांकि, हाथी को कैद करने के चक्कर में पुलिस को हाथी की जमकर खातिरदारी भी करनी पड़ी और उसके खाने पीने की खूब व्यवस्था करनी पड़ी.


वहीं टीआई प्रभात शुक्ला ने बताया कि जब हाथी के परिचालक के इस बारे में बात की गई उनके पेपर देखे गए तो उसमें एक परिवहन अनुज्ञा होती है जो वन विभाग जारी करता है. उनके पास अनुज्ञा के कागज नहीं थे, इसलिए उनको एहितयातन सुरक्षा के लिहाज से थाना परिसर में लाया गया है.


वहीं एडिशनल एसपी राजेश तिवारी का कहना है कि लोगों की शिकायत करने के बाद पुलिस द्वारा पकड़ा गया है. इस मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि हाथी को कही लाने जाने के लिए एक परिवहन अनुज्ञा होती है जो उनके पास नहीं पाई गई.साथ ही संवैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

नरसिंहपुर। कानून का उल्लंघन करने पर अब तक आपने सिर्फ इंसानों को हवालात की हवा खाते ही देखा होगा पर क्या किसी हाथी को हवालात में कैद होता देखा है. ऐसा ही कुछ नजारा गोटेगांव थाना क्षेत्र में देखने को मिला है, जहां कानून का उल्लंघन करने पर पुलिस ने एक हाथी को हवालात में बंद कर दिया. यातायात कानून तोड़ने पर महावत के साथ जा रहे हाथी को पुलिस ने कस्टडी में रखा है.

हवालात में डाला गया हाथी को


हाथी को पुलिस कस्टडी में रखने के दौरान उसका मेडिकल जांच भी कराया गया है. हालांकि, हाथी को कैद करने के चक्कर में पुलिस को हाथी की जमकर खातिरदारी भी करनी पड़ी और उसके खाने पीने की खूब व्यवस्था करनी पड़ी.


वहीं टीआई प्रभात शुक्ला ने बताया कि जब हाथी के परिचालक के इस बारे में बात की गई उनके पेपर देखे गए तो उसमें एक परिवहन अनुज्ञा होती है जो वन विभाग जारी करता है. उनके पास अनुज्ञा के कागज नहीं थे, इसलिए उनको एहितयातन सुरक्षा के लिहाज से थाना परिसर में लाया गया है.


वहीं एडिशनल एसपी राजेश तिवारी का कहना है कि लोगों की शिकायत करने के बाद पुलिस द्वारा पकड़ा गया है. इस मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि हाथी को कही लाने जाने के लिए एक परिवहन अनुज्ञा होती है जो उनके पास नहीं पाई गई.साथ ही संवैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Intro:कानून का उल्लंघन करने पर अब तक आपने सिर्फ इंसानों को हवालात की हवा खाते ही देखा होगा पर क्या किसी हाथी को हवालात में कैद होते देखा है


Body:कानून का उल्लंघन करने पर अब तक आपने सिर्फ इंसानों को हवालात की हवा खाते ही देखा होगा पर क्या किसी हाथी को हवालात में कैद होते देखा है नहीं ना तो चलिए हम आपको आज हाथी को हवालात की खबर से रूबरू कराते हैं मामला नरसिंहपुर के गोटेगांव थाने का है जहां परिवहन अवज्ञा ना होने पर महावत द्वारा ले जा रहे हाथी को थाना परिसर में पुलिस कस्टडी में रखा गया है और इस दौरान बकायदा उसका मेडिकल मुलाहिजा भी कराया गया है हालांकि हाथी को कैद करने के चक्कर में थाना पुलिस को हाथी की जमकर खातिरदारी भी करनी पड़ी और हाथी के भोजन की व्यवस्था करानी पड़ी वहीं हाथी को हवालात की जानकारी नरसिंहपुर में आग की तरह वायरल हो रही है और खूब सुर्खियां बनी हुई है

वाइट01 प्रभात शुक्ला टीआई गोटेगांव थाना
वाइट02 अजहर हाथी महावत


Conclusion:हाथी को कैद करने के चक्कर में थाना पुलिस को हाथी की जमकर खातिरदारी भी करनी पड़ी और हाथी के भोजन की व्यवस्था करानी पड़ी वहीं हाथी को हवालात की जानकारी नरसिंहपुर में आग की तरह वायरल हो रही है और खूब सुर्खियां बनी हुई है
Last Updated : Feb 4, 2020, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.