नरसिंहपुर। कानून का उल्लंघन करने पर अब तक आपने सिर्फ इंसानों को हवालात की हवा खाते ही देखा होगा पर क्या किसी हाथी को हवालात में कैद होता देखा है. ऐसा ही कुछ नजारा गोटेगांव थाना क्षेत्र में देखने को मिला है, जहां कानून का उल्लंघन करने पर पुलिस ने एक हाथी को हवालात में बंद कर दिया. यातायात कानून तोड़ने पर महावत के साथ जा रहे हाथी को पुलिस ने कस्टडी में रखा है.
हाथी को पुलिस कस्टडी में रखने के दौरान उसका मेडिकल जांच भी कराया गया है. हालांकि, हाथी को कैद करने के चक्कर में पुलिस को हाथी की जमकर खातिरदारी भी करनी पड़ी और उसके खाने पीने की खूब व्यवस्था करनी पड़ी.
वहीं टीआई प्रभात शुक्ला ने बताया कि जब हाथी के परिचालक के इस बारे में बात की गई उनके पेपर देखे गए तो उसमें एक परिवहन अनुज्ञा होती है जो वन विभाग जारी करता है. उनके पास अनुज्ञा के कागज नहीं थे, इसलिए उनको एहितयातन सुरक्षा के लिहाज से थाना परिसर में लाया गया है.
वहीं एडिशनल एसपी राजेश तिवारी का कहना है कि लोगों की शिकायत करने के बाद पुलिस द्वारा पकड़ा गया है. इस मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि हाथी को कही लाने जाने के लिए एक परिवहन अनुज्ञा होती है जो उनके पास नहीं पाई गई.साथ ही संवैधानिक कार्रवाई की जा रही है.