नरसिंहपुर। मकर संक्रांति सूर्य की आराधना और उपासना का त्योहार है. मकर संक्रांति का पर्व पूरे भारत में हर्षोल्लास से मनाया जाता है. नरसिंहपुर जिले के नर्मदा घाट पर स्नान और दान करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. नरसिंहपुर के सांकल घाट, बेल खेड़ी घाट, मोर घाट, करैया घाट, ब्रह्मांड घाट, बरमान घाट और जखोली घाट में श्रद्धालु प्रमुख रूप से पहुंचे.
जब सूर्य का मकर राशि में प्रवेश होता है, तब मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. इस दिन लोग पूजा-पाठ, स्नान और दान करते हैं. पुराणों के अनुसार इस दिन दिव्या गंगा में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी बनाने, खाने और उसका दान करने की परंपरा है, इसलिए कई जगहों पर इस पर्व को खिचड़ी भी कहा जाता है.