ETV Bharat / state

कोरोना संदिग्धों ने किया नियमों का उल्लंघन, पुलिस ने मामला दर्ज कर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा - नरसिंहपुर न्यूज

नरसिंहपुर में कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर 15 मार्च के बाद इंदौर से नरसिंहपुर आये व्यक्तियों के लिये कलेक्टर द्वारा होम क्वॉरेंटाइन कराने के निर्देश जारी किए गए हैं. लेकिन ऐसे कुछ लोगों ने क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन किया, जिसके बाद पुलिस ने ऐसे लोगों को प्रकरण दर्ज कर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा है.

Corona suspects violated rules
कोरोना संदिग्धों ने किया नियमों का उल्लंघन
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 11:13 PM IST

नरसिंहपुर। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर 15 मार्च के बाद इंदौर से नरसिंहपुर आये व्यक्तियों के लिये कलेक्टर द्वारा होम क्वॉरेंटाइन कराने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसी के तहत करेली में ऐसे व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन कराया गया है, घर से न निकलने और किसी भी व्यक्ति से मिलने जुलने की सख्त मनाही की गई है.

साथ ही ऐसे व्यक्तियों के घर के बाहर होम क्वॉरेंटाइन का नोटिस भी चिपकाया गया है. लेकिन कुछ लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है और क्वॉरेंटाइन के दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसकी शिकायतें अधिकारियों के पास भी पहुंच रही हैं. जिसके तहत मंगलवार को करेली एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, तहसीलदार रमेश मेहरा एवं सीएमओ स्नेहा मिश्रा द्वारा निरीक्षण किया गया.

एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने बताया कि करेली में ऐसे 20 व्यक्तियों को सूचीबद्ध किया गया जो कि 15 मार्च के बाद इंदौर से आये हैं. इन सभी को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है और इनको घरों के बाहर नोटिस भी चिपकाए गए हैं. लेकिन शिकायत प्राप्त हो रही थी कि कुछ लोगों द्वारा नोटिस फाड़ दिए गए हैं और होम क्वॉरेंटाइन के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है.

इसी के तहत करेली में निरीक्षण किया गया. जिसमें पाया कि हनुमान वार्ड निवासी मोहित तिवारी इंदौर से 21 मार्च को लौटे थे. इसलिए मोहित को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ऐसे लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा है.

नरसिंहपुर। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर 15 मार्च के बाद इंदौर से नरसिंहपुर आये व्यक्तियों के लिये कलेक्टर द्वारा होम क्वॉरेंटाइन कराने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसी के तहत करेली में ऐसे व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन कराया गया है, घर से न निकलने और किसी भी व्यक्ति से मिलने जुलने की सख्त मनाही की गई है.

साथ ही ऐसे व्यक्तियों के घर के बाहर होम क्वॉरेंटाइन का नोटिस भी चिपकाया गया है. लेकिन कुछ लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है और क्वॉरेंटाइन के दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसकी शिकायतें अधिकारियों के पास भी पहुंच रही हैं. जिसके तहत मंगलवार को करेली एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, तहसीलदार रमेश मेहरा एवं सीएमओ स्नेहा मिश्रा द्वारा निरीक्षण किया गया.

एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने बताया कि करेली में ऐसे 20 व्यक्तियों को सूचीबद्ध किया गया जो कि 15 मार्च के बाद इंदौर से आये हैं. इन सभी को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है और इनको घरों के बाहर नोटिस भी चिपकाए गए हैं. लेकिन शिकायत प्राप्त हो रही थी कि कुछ लोगों द्वारा नोटिस फाड़ दिए गए हैं और होम क्वॉरेंटाइन के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है.

इसी के तहत करेली में निरीक्षण किया गया. जिसमें पाया कि हनुमान वार्ड निवासी मोहित तिवारी इंदौर से 21 मार्च को लौटे थे. इसलिए मोहित को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ऐसे लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.