नरसिंहपुर। पिछले वर्ष मार्च में होली से ठीक बाद देश में कोरोना वायरस का प्रभाव तेजी से फैलने लगा था. जिसके बाद देश में लंबे समय तक लॉकडाउन लगा रहा. वहीं, कोरोना के एक बार फिर से मामले बढ़ने के कारण इस बार लोगों की होली का रंग फीका रहा है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने होली त्योहार मनाने को लेकर कई गाइडलाइन जारी की थी, जिसमें होली को लेकर कई पाबंदियां भी शामिल थी.
- नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
होली के कार्यक्रमों को लेकर जिले में प्रशासन द्वारा कई आदेश जारी किए गए. जिनके मुताबिक सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक होली मिलन समारोह और नगाड़ा बजाना प्रतिबंधित किया गया था. जिले में होलिका दहन में भी मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग कर सामूहिक दूरी के पालन करने की हिदायत दी गई थी. होली के दिन 5 से अधिक लोग एक साथ समूह में नहीं घूम सकते थे. साथ ही प्रशासन ने इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी, जिसके बाद शहर में लोगों ने घर पर ही रहकर होली का जश्न मनाया.
होली के अनोखे रंग, PPE किट में मेडिकल छात्रों ने खेली होली
- बाजार रहा बंद
जिलाधिकारी के निर्देश पर होली के दिन जिले में अधिकांश दुकानें बंद रही. लोग इस बार सड़कों पर न उतरकर अपने घरों में ही होली खेलते नजर आए. हांलाकि कई लोगों ने तेज गानों के साथ छोटे सामूहिक कार्यक्रम भी आयोजित किए थे, जिसके बाद प्रशासन ने उसे बंद करवाया.