नरसिंहपुर। क्रिसमस के चलते शुक्रवार को पूरे दिन शहर में धूम रही. प्रभु यीशु के स्वागत में जगह-जगह संगीत धुन सुनाई दी. साथ ही लोग एक दूसरे विश यू मेरी क्रिसमस कहते नजर आए. जिले के ईसाई समूह ने प्रभु मसीह का जन्मदिन बड़ी उमंग और उल्लास से मनाया. मसीही समाज के लोगों ने घरों में विशेष प्रार्थना और दुआ मांगी. वहीं जिले के गिरजाघरों में भी विविध आयोजन किए गए.
यीशु के जन्मदिन पर क्रिसमस ट्री का बहुत महत्व होता है. क्रिसमस ट्री यीशु का प्रतीक माना जाता है. प्रभु यीशू के जन्मदिन पर सजाई गई झांकियों ने भी क्रिसमस ट्री रखा जाता है. समाज के लोगों ने बताया कि क्रिसमस भाईचारे की भावना और सभी धर्मों को मानने वाला त्योहार है. सभी धर्मों के लोग मिलकर क्रिसमस का त्योहार मनाते हैं.