ETV Bharat / state

व्यापारी ने रची खुद के साथ फर्जी लूट की साजिश, कर्ज से परेशान होकर पुलिस को किया गुमराह - नसिंहपुर न्यूज

नरसिंहपुर के एक व्यापारी सचिन ने कर्ज के बोझ तले दबकर खुद के साथ ही लूट की साजिश रच डाली. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 11:11 AM IST

नरसिंहपुर। जिले में लूट के एक मामले में फरियादी ही गुनहगार निकला. नरसिंहपुर पुलिस ने ऐसे ही मामले का खुलासा किया है, जिसमें दो दिन पहले झिराघाटी में बंदूक की नोक पर करेली के व्यवसायी से 12 लाख 70 हजार की लूट हुई थी.

व्यापारी ने रची लूट की साजिश

इस मामले में पुलिस ने जब जांच की, तो सामने आया कि व्यवसायी सचिन पटेल ने ही खुद के साथ लूट की साजिश रची और पुलिस को गुमराह करता रहा. कर्ज की वजह से आए दिन साहूकार सचिन पर कर्ज लौटाने का दबाव बना रहे थे और व्यवसाय में नुकसान होने की वजह से सचिन कर्ज नहीं चुका पा रहा था.

कर्ज के दबाव में सचिन ने झिराघाटी में इस वारदात को अंजाम दिया, उसने गाड़ी में फायर कर खुद को जख्मी किया और फिर पुलिस को अपने साथ लूट होने की सूचना भी दी. फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम और पुलिस की जांच के बाद मामले का खुलासा हुआ कि फरियादी ही आरोपी है.

नरसिंहपुर। जिले में लूट के एक मामले में फरियादी ही गुनहगार निकला. नरसिंहपुर पुलिस ने ऐसे ही मामले का खुलासा किया है, जिसमें दो दिन पहले झिराघाटी में बंदूक की नोक पर करेली के व्यवसायी से 12 लाख 70 हजार की लूट हुई थी.

व्यापारी ने रची लूट की साजिश

इस मामले में पुलिस ने जब जांच की, तो सामने आया कि व्यवसायी सचिन पटेल ने ही खुद के साथ लूट की साजिश रची और पुलिस को गुमराह करता रहा. कर्ज की वजह से आए दिन साहूकार सचिन पर कर्ज लौटाने का दबाव बना रहे थे और व्यवसाय में नुकसान होने की वजह से सचिन कर्ज नहीं चुका पा रहा था.

कर्ज के दबाव में सचिन ने झिराघाटी में इस वारदात को अंजाम दिया, उसने गाड़ी में फायर कर खुद को जख्मी किया और फिर पुलिस को अपने साथ लूट होने की सूचना भी दी. फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम और पुलिस की जांच के बाद मामले का खुलासा हुआ कि फरियादी ही आरोपी है.

Intro:जब गुनाह करने वाला ही फरयादी हो तो मामला पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नही रहता ऐसे ही मामले का खुलासा नरसिंहपुर पुलिस ने किया है जहाँ दो दिन पूर्व झिराघाटी में करेली के व्यवसायी से 12 लाख सत्तर हजार की लूट बंदूक की नोक पर हुई थी और आरोपी व्यवसायी को लूटकर भाग खड़े हुए थे जिसकी सूचना व्यवसायी द्वारा पुलिस को दी गई थी Body: जब गुनाह करने वाला ही फरयादी हो तो मामला पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नही रहता ऐसे ही मामले का खुलासा नरसिंहपुर पुलिस ने किया है जहाँ दो दिन पूर्व झिराघाटी में करेली के व्यवसायी से 12 लाख सत्तर हजार की लूट बंदूक की नोक पर हुई थी और आरोपी व्यवसायी को लूटकर भाग खड़े हुए थे जिसकी सूचना व्यवसायी द्वारा पुलिस को दी गई थी लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि देशी कट्टे से फायर करने वाला और व्यवसायी को घायल करके लूटने वाला कोई और नही बल्कि खुद सचिन पटैल नाम का 26 वर्षीय व्यवसायी है जिसने कर्ज के चलते खुद के ही लूट की फिल्मी स्टाइल में साजिश रच डाली पुलिस के मुताबिक फरियादी ही आरोपी निकला दरसल कर्ज की वजह से आएदिन साहूकार सचिन से कर्ज वापसी का दबाब बना रहे थे और व्यवसाय में नुकसान होने की वजह से सचिन कर्ज अदा नही कर पा रहा था तो उनसे झिराघाटी में यह बारदात की साजिश रचते हुए खुद की गाड़ी में फायर भी किया और खुद को जख्मी भी और फिर पुलिस को लुटे जाने की सूचना भी दी मगर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम और पुलिस की सूक्ष्म जांच से फरयादी का भेद खुल गया ....
वाइट - 01 गुरु करण सिंह पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुरConclusion:अदा नही कर पा रहा था तो उनसे झिराघाटी में यह बारदात की साजिश रचते हुए खुद की गाड़ी में फायर भी किया और खुद को जख्मी भी और फिर पुलिस को लुटे जाने की सूचना भी दी मगर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम और पुलिस की सूक्ष्म जांच से फरयादी का भेद खुल गया ....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.