नरसिंहपुर। जिले की तहसील गाडरवारा में एक माह पूर्व शादी के दौरान दूल्हा और दुल्हन ने स्टेज पर ही रक्तदान किया था. इनकी इस पहल को पिछले दिनों इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड के सुनहरे पन्नों में दर्ज किया गया. दरअसल इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में प्रति वर्ष देश के जाने माने व्यक्तियों, संगठनों, संस्थाओं की विशेष उपलब्धियों को आंकलन करने के बाद उनका नाम दर्ज होता है. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स अनूठा काम करने पर इस बार नरसिंहपुर के इन दूल्हा-दुल्हन का नाम रिकॉर्ड में दर्ज किया है.
12 साल से समाजसेवा का काम कर रहे आशीष
दरअसल एक माह पूर्व अपनी शादी के स्टेज पर आशीष राय और खुशबू राय ने जयमाला के समय ही रक्तदान कर मिसाल पेश की थी. आशीष राय श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति के माध्यम से समाजसेवा में विगत 12 साल से कार्य कर रहे हैं. साथ ही 18 बार खुद रक्तदान कर चुके है. उन्होंने रक्तदान करने का आग्रह मंगेतर खुशबू से किया, तो खुशबू भी इसके लिए तैयार हो गई और दोनों ने शादी के स्टेज पर ही रक्तदान किया.
6 घंटे 17 मिनट में अर्थ सहित पढ़ी भागवत गीता, Asia Book of Records में दर्ज हुआ नाम
जिला अस्पताल की टीम ने पूरी करवाई रक्तदान की प्रक्रिया
शादी के स्टेज पर जिला शासकीय अस्पताल की टीम ने दोनों का एक साथ रक्तदान की प्रक्रिया पूरी करवाई. वहीं आशीष और खुशबू का कहना है रक्तदान की जागरूकता में हमारा यह महज एक प्रयास है. हमने नहीं सोचा था कि इसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाएगा. यह वास्तव में ईश्वर की कृपा का फल है.