नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमण से जिनकी मौत हो चुकी है उनके परिजन मृत लोगों की आत्माओं की शांति के लिए पवित्र नदियों पर जाकर , तर्पण, पिंडदान और क्रियाकर्म कर रहे हैं. नरसिंहपुर के नर्मदा घाटों पर भी लोग अपने मृत परिजनों का पिंडदान और तर्पण करने आते हैं. लेकिन प्रदेश की दूसरी नदियों की तरह यहां न तो कहीं गंदगी नजर आती है और न संक्रमण का खतरा. हालांकि लोग यहां कम संख्या में ही पहुंच रहे हैं. ग्राम पंचायत द्वारा यहां इन घाटों पर साफ-सफाई के लिए स्यवंसेवक लगाए गए हैं, जो घाटों के आसपास से गंदगी को इकट्ठा कर घाट से कुछ दूर ले जाकर जला देते हैं. ईटीवी भारत ने नरसिंहपुर के नर्मदा घाटों का जायजा लिया जहां मां नर्मदा की पवित्रता बरकरार दिखी.
नर्मदा घाटों पर अस्थि विसर्जन, नरसिंहपुर में ग्राम सभा ने संभाली साफ-सफाई की जिम्मेदारी - bone immersion at narmada ghat
नरसिंहपुर के नर्मदा घाटों पर भी लोग अपने मृत परिजनों का पिंडदान और तर्पण करने आते हैं. लेकिन प्रदेश की दूसरी नदियों की तरह यहां न तो कहीं गंदगी नजर आती है और न संक्रमण का खतरा.
नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमण से जिनकी मौत हो चुकी है उनके परिजन मृत लोगों की आत्माओं की शांति के लिए पवित्र नदियों पर जाकर , तर्पण, पिंडदान और क्रियाकर्म कर रहे हैं. नरसिंहपुर के नर्मदा घाटों पर भी लोग अपने मृत परिजनों का पिंडदान और तर्पण करने आते हैं. लेकिन प्रदेश की दूसरी नदियों की तरह यहां न तो कहीं गंदगी नजर आती है और न संक्रमण का खतरा. हालांकि लोग यहां कम संख्या में ही पहुंच रहे हैं. ग्राम पंचायत द्वारा यहां इन घाटों पर साफ-सफाई के लिए स्यवंसेवक लगाए गए हैं, जो घाटों के आसपास से गंदगी को इकट्ठा कर घाट से कुछ दूर ले जाकर जला देते हैं. ईटीवी भारत ने नरसिंहपुर के नर्मदा घाटों का जायजा लिया जहां मां नर्मदा की पवित्रता बरकरार दिखी.