नरसिंहपुर। रेत के अवैध खनन के मामले में गाडरवारा तहसील के मेहरागांव निवासी भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनंद राजपूत के खिलाफ 1 करोड़ 87 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना प्रस्तावित किये जाने को लेकर भाजपा में बवाल मच गया है. आनंद ने गाडरवारा में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर अपनी ही पार्टी के सांसद राव उदय प्रताप सिंह, कलेक्टर वेद प्रकाश पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
उन्होंने कहा कि धनलक्ष्मी कंपनी के साथ मिलकर उन पर दबाव बनाने के लिए नोटिस जारी कराया गया है. आनंद ने यह भी आरोप लगाया है उसे इन लोगों से जान का खतरा है. गौरतलब है कि आनंद राजपूत भाजपा से जुड़े संगठनों में पहले भी कई बड़े पदों पर रह चुके हैं.
ये है मामला
कलेक्टर न्यायालय में जिला खनिज अधिकारी द्वारा पेश किए गए प्रतिवेदन के अनुसार राजस्व, पुलिस व खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान मेहरागांव के खसरा नंबर 379 के एक हिस्से में रेत का अवैध खनन पाया गया था. इस रेत के बाजार मूल्य का निर्धारण करने के बाद आनंद सिंह राजपूत को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया. आनंद सिंह राजपूत के खिलाफ रॉयल्टी राशि व पर्यावरणीय क्षति को मिलाकर कुल 1 करोड़ 87 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना प्रस्तावित किया गया है.