नरसिंहपुर। भाजपा झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रों और अपात्रों में विसंगति दूर करने के लिए कलेक्टर वेद प्रकाश को ज्ञापन सौंपा है. प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शारदा साहू ने बताया कि नरसिंहपुर नगर पालिका के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के 1 हजार 438 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें 936 नाम स्वीकृत किए गए. शेष 502 नाम अपात्र मानकर अलग कर दिए गए, उनका कहना है कि इन अगल किए हुए आवेदनों को निरस्त करने का पर्याप्त आधार बताया जाए.
जिला अध्यक्ष शारदा साहू का यह भी कहना है कि 936 स्वीकृत किए गए आवेदनों की फिर से जांच की जाए. इनमें कई आवेदन ऐसे भी हैं, जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन नहीं किया गया है, इससे नगर पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
उन्होंने कहा, सभी आवेदनों की फिर से जांच कराकर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाना चाहिए, जिससे वास्तविक प्रात्र को न्यायोचित लाभ मिल सकें. इस अवसर पर कार्यकर्ता दीपक ठाकुर, कार्यकर्ता शंकर मराठा, कार्यकर्ता संदीप नेमा, कार्यकर्ता सुनील प्रजापति, कार्यकर्ता राकेश चौरसिया उपस्थित रहे.