नरसिंहपुर। सांसद राव उदय प्रताप को होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र से ही विधानसभा प्रत्याशी बनाया गया है. गाडरवारा विधानसभा सीट से वह मैदान में हैं. राव उदय प्रताप का कहना है कि इस बार जनता ने पूरा मूड बना लिया है बीजेपी की सरकार फिर से लाने का. बता दें कि गाडरवारा सीट नरसिंहपुर जिले में आती है. ये सीट प्रदेश में इसलिए चर्चा में क्योंकि यहां से सांसद को चुनाव में उतारा है. बीजेपी प्रत्याशी उदय प्रताप का मुकाबला कांग्रेस की 2018 में जीती हुई प्रत्याशी सुनीता पटेल से है. ये कौरव समाज से आती हैं.
जातिगत समीकरण भी साध रहे : बीजेपी प्रत्याशी राव उदय प्रताप को जीत की उम्मीद है. उनका व्यवहार जनता के बीच बड़ा फैक्टर है. स्थानीय वोटर्स का कहना है कि राव उदय प्रताप हमारे सांसद रहे हैं. अब उनको यहां से उतारा गया है. राव उदय प्रताप भी लगातार सभाओं में जातिगत समीकरण साधने में लगे हैं तो वहीं नुक्कड़ सभाओं के जरिए लोगों से मिलकर जीत सुननिश्चित करने की रणनीति में लगे है. उनका कहना है कि हमारा लक्ष्य एक ही है. जनता के बीच कामों को दिखाना. हमने जनता को जो विकास दिया है, उसके चलते हम वोट मांग रहे हैं. मोदी की सरकार और यहां पर मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने जो काम किए हैं, उन्हें लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
जनता का आशीर्वाद मिलेगा : उनका कहना है कि लोग प्रजातंत्र के इस यज्ञ में अपनी आहुति का इंतजार कर रहे हैं और वह आहुति भाजपा को आशीर्वाद देगी. पार्टी का आदेश था कि कुछ केंद्रीय मंत्री और सांसद मैदान में आएं और चुनाव लड़ें और उसी का हम पालन कर रहे हैं. यह हमारा संसदीय क्षेत्र है और मैं आठों विधानसभा सीटों के संपर्क में हूं और लगातार हमको वहां से जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. साल 2018 में कांग्रेस का घोषणा पत्र छलावा वाला था और उनके फर्जी घोषणा पत्र के छलावा में जनता आ गई थी.