सतना। शहर के बजरहा टोला में नगर निगम और जिला प्रशासन पूरे दलबल के साथ नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की. यह कार्रवाई मुख्य रूप से स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नाले की सफाई के चलते की गई है.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत सतना को नंबर वन बनाने के लिए सतना के बजरहा टोला में स्थित मुख्य नाले पर किए गए अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान लगभग 15 मकान और 6 शौचालय को जेसीबी के द्वारा हटाया गया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल का भी सहयोग लिया गया ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी अनहोनी ना हो सके.
यह पूरी कार्रवाई 5 घंटे तक जारी रही, जिसमें शहर के अन्य नालों को भी चिन्हित किया गया है. इसके तहत स्वच्छता के चलते नालों की सफाई भी कराई जाएगी ताकि शहर के नालियों का पानी नालों के द्वारा निकासी हो सके और शहर में हो रही गंदगी से लोगों को निजात मिल सके.