नरसिंहपुर। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नरसिंहपुर में 167 सीसीटीवी लगाए गए हैं. जिसके जरिए पुलिस शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है. जिला मुख्यालय की मुख्य सड़क सहित सार्वजनिक स्थलों पर लगे इन सीसीटीवी कैमरों से अपराध और नशे के चलते होने वाली वारदातों पर लगाम लगाने में आसानी हो रही है. इन कैमरों से 24 घंटे सातों दिन इसकी कंट्रोल रूम में मॉनिटरिंग की जा रही है.
सीसीटीवी कैमरे की मदद से आसामाजिक कार्य करने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. एसडीओपी अर्जुन ऊईके ने बताया कि सीसीटीवी लगने से चोरी जैसी घटनाओं पर लगाम लगने लगी है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से शहर में हुई कई बड़ी वारदातों का भी खुलासा किया है, ये पुलिस के लिए बेहद कारगर साबित हो रहा है.