मुरैना। मध्य प्रदेश की 28 सीटों के रण में दोनों ही प्रमुख दल के नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है. यहां विकास का मुद्दा गायब हो गया है. अब व्यक्तिगत रुप से एक-दूसरे पर हमला किया जा रहा है. इसी कड़ी में डबरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर अपशब्द का प्रयोग किया था, जिस पर अब सियासत गरमा गई है. इसी संबंध में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां विरोध करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान इमरती देवी पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई. साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं की गई, तो बड़ी संख्या में प्रदर्शन किया जाएगा.
कांग्रेस प्रत्याशी पर हो चुकी है FIR दर्ज
महिला कांग्रेस की अध्यक्ष लक्ष्मी दिनकर ने कहा कि महिला प्रत्याशी को एक मर्यादा के तहत भाषा का उपयोग करना चाहिए. इस तरह की भाषा उनको शोभा नहीं देती है. वह अपने शब्द वापस लें. हालांकि इससे पहले दिमनी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज डंडोतिया ने चुनावी सभा में कमलनाथ के सिर काटने और लाश ले जाने की बात कही थी, जिसके बाद गिर्राज डंडोतिया पर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी थी.
24 अक्टूबर को इमरती ने कमलनाथ को कहे थे अपशब्द
दरअसल, 24 अक्टूबर 2020 को हुई चुनावी सभा में इमरती देवी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के लिए 'शराबी, कव्वाली, लुच्चा, लफंगा और छिछोरा' जैसे अपशब्द उपयोग किए थे, जिस पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है. आज मुरैना महिला कंग्रेस की अध्यक्ष लक्ष्मी दिनकर के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंची और विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही इमरती देवी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की.
पढ़े: मर्यादा भूलीं मंत्री इमरती देवी, कमलनाथ को कह दिया ‘लुच्चा-लफंगा और शराबी'
जैसे-जैसे प्रदेश में उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे नेताओं की भाषा भी गिरती जा रही है. पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कहने पर सियासी बयानबाजी जारी है. अपशब्दों के बाद अब बयानबाजी का स्तर गाली-गलौज तक पहुंच गया है. मंत्री इमरती देवी ने भी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ को 'लुच्चा-लफंगा और शराबी' बता दिया था.