ETV Bharat / state

दो बच्चों समेत खुद पर पेट्रोल डालकर महिला ने लगाई आग, तीन की मौत, चार गंभीर

मुरैना में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला ने अपने बच्चों समेत खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. इस घटना में तीन लोगों की आग में झुलसने की वजह से मौत हो गई है, वहीं एक की हालत नाजुक है और तीन गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है.

woman-sets-fire
महिला ने लगाई आग
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 9:32 AM IST

Updated : Jun 17, 2020, 9:47 AM IST

मुरैना। पोरसा थाना क्षेत्र के तरैनी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला ने अपने दो बच्चों सहित अपने ही घर में पेट्रोल डालकर आग लगा ली. इस घटना में दो बच्चों सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. आग इतनी भयानक थी कि महिला और बच्चों को बचाने के लिए आगे आए पड़ोसी समेत चार लोग बुरी तरह से आग में झुलस गए हैं. बता दें इस घटना में अब तक तीन की मौत हो चुकी है, वहीं एक की हालत गंभीर है. सभी घायलों को इलाज के लिए पोरसा अस्पताल से ग्वालियर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

महिला ने लगाई आग

दो बच्चों समेत एक की मौत

गंभीर रूप से घायल हुए मरीजों में से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक दो साल की बच्ची और एक 14 साल का बच्चा है. वहीं 25 साल की महिला की भी इस घटना में मौत हो गई है. वहीं 40 साल के शख्स की हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक बाकी के मरीज खतरे से बाहर हैं, जिसमें दो महिलाएं और एक तीन साल का बच्चा शामिल है.

मायके वालों ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

इस मामले में महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि महिला की शादी 8 मई 2014 में धर्मेंद्र सिंह तोमर ग्राम तरैनी में की गई थी. तब से लेकर रोजाना उससे दहेज की मांग करते हुए उसके साथ आए-दिन मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था. इसकी शिकायत चार महीने पहले पोरसा थाने में भी की गई थी.

नहीं हुआ अब तक मामला दर्ज

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल अब तक मामला दर्ज नहीं हुआ है. ग्वालियर से केस डायरी आने के बाद मायके वालों के बयानों के आधार पर पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मुरैना। पोरसा थाना क्षेत्र के तरैनी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला ने अपने दो बच्चों सहित अपने ही घर में पेट्रोल डालकर आग लगा ली. इस घटना में दो बच्चों सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. आग इतनी भयानक थी कि महिला और बच्चों को बचाने के लिए आगे आए पड़ोसी समेत चार लोग बुरी तरह से आग में झुलस गए हैं. बता दें इस घटना में अब तक तीन की मौत हो चुकी है, वहीं एक की हालत गंभीर है. सभी घायलों को इलाज के लिए पोरसा अस्पताल से ग्वालियर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

महिला ने लगाई आग

दो बच्चों समेत एक की मौत

गंभीर रूप से घायल हुए मरीजों में से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक दो साल की बच्ची और एक 14 साल का बच्चा है. वहीं 25 साल की महिला की भी इस घटना में मौत हो गई है. वहीं 40 साल के शख्स की हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक बाकी के मरीज खतरे से बाहर हैं, जिसमें दो महिलाएं और एक तीन साल का बच्चा शामिल है.

मायके वालों ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

इस मामले में महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि महिला की शादी 8 मई 2014 में धर्मेंद्र सिंह तोमर ग्राम तरैनी में की गई थी. तब से लेकर रोजाना उससे दहेज की मांग करते हुए उसके साथ आए-दिन मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था. इसकी शिकायत चार महीने पहले पोरसा थाने में भी की गई थी.

नहीं हुआ अब तक मामला दर्ज

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल अब तक मामला दर्ज नहीं हुआ है. ग्वालियर से केस डायरी आने के बाद मायके वालों के बयानों के आधार पर पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 17, 2020, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.