ETV Bharat / state

सर्दी का सितम! कमरे में अंगीठी जला सो रहा था परिवार, दम घुटने से महिला की मौत, पति-बेटी अस्पताल में भर्ती - बंद कमरे में जला रखी थी अंगीठी

मुरैना में दम घुटने से महिला की मौत हो गई, जबकि उसे पति और बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सर्दी से बचने के लिए परिवार के लोगों ने घर में अंगीठी जलाकर रखी थी, जिससे ये हादसा हुआ.

Woman dies of suffocation in Morena
मुरैना में दम घुटने से महिला की मौत
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 7:09 AM IST

Updated : Jan 21, 2022, 7:49 AM IST

मुरैना। मामचौन गांव में दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति और बेटी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सर्दी से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर रखी थी, और खिड़कियां बंद थी, इसलिए जहरीली गैस भरने से ये हादसा हुआ है. पहाड़गढ़ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. पड़ोसियों ने जब परिवार के लोगों को सुबह जगा हुआ नहीं पाया, तो मामले का खुलासा हुआ.

मुरैना में दम घुटने से महिला की मौत

बंद कमरे में जला रखी थी अंगीठी
पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के मामचौन गांव में रहने वाला धाकड़ परिवार ने बीती रात सर्दी से बचाव के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहा था. हजारी धाकड़ की पत्नी कमला (56 साल) ने अलाव के लिए तसले में आग जलाकर रख ली. हजारी समेत उसकी पत्नी व उनकी 19 वर्षीय बेटी राखी कमरे को बंद कर सो गए. कमरे में लोह के गेट लगे थे और रोशनदान ही बंद था, इसलिए अंगीठी की आग के धुएं से कमरे में कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस बन गई. जहरीली गैस कमरे में भरने से कमला धाकड़ की मौत हो गई और बेहोशी की हालत में हजारी धाकड़ काे इलाज के लिए कैलारस अस्पताल से जेएएच ग्वालियर भेजा गया है. जबकि बेटी राखी धाकड़ को भी इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पहाड़गढ़ थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर महिला की मौत से जुड़े कारणों की जांच शुरू कर दी है.

दिग्गी का नया शिगूफा ! बोले RSS-BJP से मेरे पारिवारिक संबंध हैं, राजनीतिक नहीं

पड़ोसियों से मिली घटना की जानकारी
जब कमला नियत समय पर नहीं जागी, तब पड़ोसियों द्वारा उसकी मौत का खुलासा हुआ. बाद में परिवार व गांव के लोग हजारी समेत कमला व राखी को लेकर कैलारस अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने कमला को मृत घोषित कर दिया और हजारी को प्राथमिक उपचार देकर ग्वालियर रेफर कर दिया. राखी का उपचार कैलारस अस्पताल में चल रहा है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में कमला की मौत का कारण दम घुटना बताया गया है. पहाड़गढ़ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. (morena latest news)

मुरैना। मामचौन गांव में दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति और बेटी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सर्दी से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर रखी थी, और खिड़कियां बंद थी, इसलिए जहरीली गैस भरने से ये हादसा हुआ है. पहाड़गढ़ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. पड़ोसियों ने जब परिवार के लोगों को सुबह जगा हुआ नहीं पाया, तो मामले का खुलासा हुआ.

मुरैना में दम घुटने से महिला की मौत

बंद कमरे में जला रखी थी अंगीठी
पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के मामचौन गांव में रहने वाला धाकड़ परिवार ने बीती रात सर्दी से बचाव के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहा था. हजारी धाकड़ की पत्नी कमला (56 साल) ने अलाव के लिए तसले में आग जलाकर रख ली. हजारी समेत उसकी पत्नी व उनकी 19 वर्षीय बेटी राखी कमरे को बंद कर सो गए. कमरे में लोह के गेट लगे थे और रोशनदान ही बंद था, इसलिए अंगीठी की आग के धुएं से कमरे में कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस बन गई. जहरीली गैस कमरे में भरने से कमला धाकड़ की मौत हो गई और बेहोशी की हालत में हजारी धाकड़ काे इलाज के लिए कैलारस अस्पताल से जेएएच ग्वालियर भेजा गया है. जबकि बेटी राखी धाकड़ को भी इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पहाड़गढ़ थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर महिला की मौत से जुड़े कारणों की जांच शुरू कर दी है.

दिग्गी का नया शिगूफा ! बोले RSS-BJP से मेरे पारिवारिक संबंध हैं, राजनीतिक नहीं

पड़ोसियों से मिली घटना की जानकारी
जब कमला नियत समय पर नहीं जागी, तब पड़ोसियों द्वारा उसकी मौत का खुलासा हुआ. बाद में परिवार व गांव के लोग हजारी समेत कमला व राखी को लेकर कैलारस अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने कमला को मृत घोषित कर दिया और हजारी को प्राथमिक उपचार देकर ग्वालियर रेफर कर दिया. राखी का उपचार कैलारस अस्पताल में चल रहा है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में कमला की मौत का कारण दम घुटना बताया गया है. पहाड़गढ़ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. (morena latest news)

Last Updated : Jan 21, 2022, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.