मुरैना। दिल्ली में मंदिर की तोड़फोड़ के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मुरैना में संयुक्त रैली निकाली. इस दोनों संगठनों ने प्रधानमंत्री के नाम, मुरैना जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए मंदिर तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की.
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दाल के कार्यकार्ताओं ने नगर निगम कार्यालय से कलेक्ट्रेट परिसर तक रैली निकाली और नारेबाजी की. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आरोपियों के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की.
वीएचपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई, तो हम पूरे देश में उग्र आंदोलन करेंगे.