ETV Bharat / state

बदल रही है चंबल में सोच...शादी कार्ड में दिया नेक संदेश - invitation

मुरैना के रहने वाला हर्षाना और बोहरा परिवार ने शादी के कार्ड पर दहेज बंदी और शराब पीकर ना आने की अपील की है.

शादी कार्डसे दिया नेक संदेश
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 8:06 PM IST

मुरैना। खुशी का माहौल...हल्दी की रस्म चल रही है... रिश्तेदारों के लिए कार्ड लिखे जा रहे हैं...बिल्कुल सही आप समझ रहे हैं...शादी की ही तैयारियां चल रही हैं....लेकिन ये शादी जरा हटकर है...इस शादी में निमंत्रण कार्ड के जरिये समाज को नेक संदेश दिया जा रहा है. मुरैना के रहने वाला हर्षाना और बोहरा परिवार ने शादी के कार्ड पर दहेज बंदी और शराब पीकर ना आने की अपील की है. इतना ही नहीं हर्षाना और बोहरा परिवार ने शादी समारोह के दौरान लोकतंत्र के महायज्ञ में ज्यादा से ज्यादा वोट की आहुति देने की भी अपील की है.

शादी कार्डसे दिया नेक संदेश

सीतू हर्षाना की शादी 16 अप्रैल को होने जा रही है. ये शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. परिवार के लोग दहेज के खिलाफ हैं...वो शगुन के तौर पर महज 1100 रुपए लेने की बात कह रहे हैं..संत हरिगिरि महाराज के आह्वान के बाद चंबल में लोगों की सोच बदल जरूर रही है.लिहाजा जो कदम हर्षाना और बोहरा परिवार ने उठाया है वो सराहनीय है और समाज को नई दिशा देने का काम किया है.

मुरैना। खुशी का माहौल...हल्दी की रस्म चल रही है... रिश्तेदारों के लिए कार्ड लिखे जा रहे हैं...बिल्कुल सही आप समझ रहे हैं...शादी की ही तैयारियां चल रही हैं....लेकिन ये शादी जरा हटकर है...इस शादी में निमंत्रण कार्ड के जरिये समाज को नेक संदेश दिया जा रहा है. मुरैना के रहने वाला हर्षाना और बोहरा परिवार ने शादी के कार्ड पर दहेज बंदी और शराब पीकर ना आने की अपील की है. इतना ही नहीं हर्षाना और बोहरा परिवार ने शादी समारोह के दौरान लोकतंत्र के महायज्ञ में ज्यादा से ज्यादा वोट की आहुति देने की भी अपील की है.

शादी कार्डसे दिया नेक संदेश

सीतू हर्षाना की शादी 16 अप्रैल को होने जा रही है. ये शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. परिवार के लोग दहेज के खिलाफ हैं...वो शगुन के तौर पर महज 1100 रुपए लेने की बात कह रहे हैं..संत हरिगिरि महाराज के आह्वान के बाद चंबल में लोगों की सोच बदल जरूर रही है.लिहाजा जो कदम हर्षाना और बोहरा परिवार ने उठाया है वो सराहनीय है और समाज को नई दिशा देने का काम किया है.

Intro:एंकर - चंबल अंचल में बदलाव की बयार किस तरह से बह रही है। इसका ताजा उदाहरण एक शादी के कार्ड को देखकर लगाया जा सकता है। वैसे तो चंबल में बदलाव की लहर 2017 से संत हरी गिरी महाराज की ओर से चल रही है। पर अब आम लोग भी उनके इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ किया है मुरैना में रहने वाला हर्षाना और बोहरे परिवार ने। जिन्होंने शादी के कार्ड पर दहेज बंदी और शराब पीकर ना आने की अपील की है। इसके साथ मे विवाह समारोह में आने वाले मेहमानों से 12 मई को मतदान करने की भी अपील करेगा।

वीओ1 - घर में शादी की तैयारियां चल रही है खुशियों का माहौल है। रिश्तेदारों के लिए कार्ड लिखे जा रहे हैं पर यह आम शादी के कार्ड नहीं है।भोज के साथ साथ इस कार्ड से सामाजिक संदेश भी लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।कार्ड द्वारा ना दहेज ले और ना दें और शराब न पिए यह परिवार संत हरी गिरी महाराज के संदेश को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। हर्षाना व बोहरे परिवार लोकसभा चुनाव के इस माहौल में शादी समारोह के दौरान आने वाले रिश्तेदारों से 12 मई को मतदान करने की भी अपील करने की बात कर रहे है।

बाईट - योगेन्द्र मावई - लड़की के चाचा।




Body:वीओ2 - संत हरिगिरि महाराज के इस अभियान में बच्चों के साथ-साथ बड़े बुजुर्ग भी समाज में फैली इन कुरीतियों को खत्म करने के लिए आगे आ रहे हैं। दहेज शराब जैसी बुराइयों को खत्म करने के लिए सारे समाज को एक होना पड़ेगा।सीतू हर्षाना की शादी 16 अप्रेल को होने जा रही है।परिवार के लोगों ने लगुन में दहेज के एवज में मात्र 1100 सो रुपए लेने की बात कह रहा है।

बाईट - वीरेन्द्र सिंह हर्षाना - दूल्हा के ताऊ


Conclusion:वीओ3 - ये प्रयास है समाज को नई दिशा देने का संत हरिगिरि महाराज के आह्वान के बाद चंबल में लोगों की सोच बदली है।यह कार्ड और ये परिवार इसका उदाहरण है।बस जरूरत है सभी को साथ आने की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.